Kaalchakra: इस बार चातुर्मास 29 जून 2023, गुरुवार से आरंभ हो रहे हैं। चातुर्मास के दौरान धार्मिक कार्य किए जाते हैं तथा यथासंभव सभी दुष्टतापूर्ण तथा अनैतिक कार्यों से दूर रहा जाता है। आज ही देवशयनी एकादशी भी है। इस दिन भगवान विष्णु शेष शैय्या पर योगनिद्रा में लीन हो जाते हैं। यही कारण है कि चातुर्मास के लिए शास्त्रों में विशेष नियम बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बड़े-से-बड़े संकट की काट हैं शिव पुराण के ये उपाय परन्तु रखें ये सावधानियां
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार इस बार अधिकमास होने के कारण चातुर्मास चार के बजाय पांच माह का होगा। साथ ही श्रावण या सावन का महीना भी दो बार आएगा। इस वजह से सावन के सोमवार भी आठ आएंगे। जो लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लंबे अनुष्ठान करना चाहते हैं, वे भी इस समय का लाभ उठा सकते हैं। चातुर्मास के नियमों के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।