Jyotish Tips: एक दोपहिया या चौपहिया वाहन होना आज के जमाने में एक अनिवार्य जरूरत बन चुका है। हम सभी बड़े चाव से अपने लिए नया व्हीकल खरीदते हैं। वह वाहन हमारे लिए शुभ हो और हमारी तरक्की हो, उससे कभी किसी का कोई एक्सीडेंट न हों, इन दोनों ही बातों को ध्यान रखते हुए हम कई उपाय भी करते हैं। ज्योतिष के हिसाब से भी कुछ लोग अपने वाहनों पर कई प्रकार के टोटके करते हैं। आचार्य अनुपम जौली से जानिए कि किन उपायों को करने से नया व्हीकल आपके लिए लकी बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: अच्छी जॉब चाहिए तो आज ही करें ज्योतिष के ये उपाय, तुरंत दिखेगा असर
नया वाहन खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें (Jyotish Tips)
- आप जब भी वाहन खरीदें तो उसके लिए शुभ मुहूर्त जरूर निकलवाएं। खास तौर पर शनि, राहु और केतु ग्रह के नक्षत्रों में वाहन नहीं खरीदना चाहिए। इसके अलावा पंचक, अमावस्या, मंगलवार और शनिवार को वाहन खरीदने से बचें।
- व्हीकल खरीदने के लिए पुनर्वसु, स्वाति, श्रवण, धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्रों को सर्वोत्तम बताया गया है। प्रथमा, तृतीया, पंचमी, अष्टमी, दशमी, एकादशी, प्रदोष, पूर्णिमा तिथियों को वाहन खरीदने के लिए अत्यधिक शुभ बताया गया है।
- नया वाहन लेने के बाद उसके आगे एक नारियल फोड़ें तथा मिठाई चढ़ा कर उसे गाय को खाने के लिए दें। इससे अशुभ मुहूर्त का प्रभाव काफी हद तक टल जाता है।
- सिंदूर तथा घी को मिलाकर बनाए गए सिंदूर से वाहन पर छोटा सा स्वास्तिक बनाएं। इसे हिंदू धर्म में अत्यन्त शुभ माना गया है। इस प्रकार बनाया गया स्वास्तिक सभी प्रकार की दुर्घटनाओं से रक्षा करता है।
- बुधवार के दिन एक पीली कौड़ी को काले धारे में पिरो कर अपने वाहन पर बांध दें। इससे वाहन की रक्षा होती है और यदि वाहन से कमाई करते हैं तो उसमें आपको लाभ भी प्राप्त होगा।
- अगर आपने चौपहिया वाहन खरीदा है तो उसके अंदर गणेशजी या अपने इष्टदेव की एक छोटी सी प्रतिमा जरूर स्थापित करें। इससे भी वाहन की सुरक्षा होती है और अचानक आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें: यदि घर में आ जाए कबूतर तो जरूर करें ये काम, चमक जाएगी किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।