Grah Gochar 2025: ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन लोगों की लाइफ के हर एरिया को इम्पैक्ट करता है। जब गुरु (बृहस्पति) और सूर्य जैसे पावरफुल ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, तो रिजल्ट्स और भी खास होते हैं। 14 अप्रैल 2025 की रात 11:20 पर गुरु ने मिथुन राशि में गोचर किया और 15 मई 2025 को सुबह 12:20 पर सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर गए। इन दोनों गोचर के बीच का समय 60 मिनट यानी करीब 1 घंटा रहा है। इस दौरान गुरु वृषभ से और सूर्य मेष निकल गए।
गुरु को नॉलेज, प्रॉस्पेरिटी और लक का प्लैनेट माना जाता है है, जबकि सूर्य कॉन्फिडेंस, लीडरशिप और एनर्जी का सिंबल है। ज्योतिष में बृहस्पति को देवताओं के गुरु और सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। इन दोनों का ये गोचर कुछ राशियों के लिए सुपर लकी साबित होगा।
गुरु के मिथुन राशि में गोचर से आएगी स्मार्टनेस
मिथुन राशि में गुरु का गोचर कम्युनिकेशन, इंटेलेक्चुअल ग्रोथ और सोशल कनेक्शंस को बूस्ट करता है। मिथुन, बुध की राशि है, जो स्मार्टनेस और आइडियाज की क्लैरिटी का रिप्रेजेंट करते हैं। इस गोचर से एजुकेशन, बिजनेस, राइटिंग और नेटवर्किंग में न्यू ऑपर्च्युनिटीज ओपन होंगी। ये टाइम उनके लिए परफेक्ट है जो अपनी हार्ड वर्क को सही डायरेक्शन में यूज करना चाहते हैं। स्टूडेंट्स, टीचर्स, राइटर्स और बिजनेसमैन के लिए ये गोचर गेम-चेंजर साबित होगा। मिथुन में गुरु का इम्पैक्ट लोगों को मेंटली स्ट्रॉन्ग करेगा और डिसीजन-मेकिंग को शार्प करेगा।
सूर्य का गोचर लाएगा फाइनेंशियल स्टेबिलिटी
वृषभ राशि में सूर्य का गोचर फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, कॉन्फिडेंस और मैटेरियल कम्फर्ट को इंक्रीज करता है। वृषभ, शुक्र की राशि है, जो मनी, लग्जरी और ब्यूटी के प्रतीक हैं। सूर्य का ये गोचर करियर में ग्रोथ, लीडरशिप स्किल्स और पर्सनल डेवलपमेंट के लिए लकी है। जॉब करने वालों को न्यू रिस्पॉन्सिबिलिटीज या प्रमोशन मिल सकता है, जबकि बिजनेसमैन के लिए ये टाइम इंवेस्टमेंट्स और एक्सपैंशन के लिए फेवरेबल है। सूर्य का वृषभ में गोचर उन लोगों को रिवॉर्ड देगा जो अपने गोल्स के लिए डेडिकेशन और पेशेंस रखते हैं। इन दोनों गोचर के असर से जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए यह टाइम बेस्ट रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु का गोचर उनके पहले भाव में होगा, जो उनकी पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस और डिसीजन-मेकिंग पावर को बूस्ट कर देगा। सूर्य का वृषभ में गोचर उनके 12वें भाव में होगा, जो ओवरसीज ट्रैवल, स्पिरिचुअल ग्रोथ और रिसर्च के लिए गुड है। जॉब वालों को प्रमोशन या न्यू रोल्स मिल सकते हैं। बिजनेसमैन के लिए यह न्यू डील्स और इंवेस्टमेंट्स का टाइम है। स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सक्सेस और एजुकेशन में प्रोग्रेस मिलेगी।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 12वें भाव में और सूर्य का गोचर 11वें भाव में होगा। ये कॉम्बिनेशन न्यू इनकम सोर्सेज ओपन करेगा और सोशल रेप्युटेशन को बूस्ट करेगा। जॉब में चेंज, हायर पोजिशन या को-वर्कर्स का सपोर्ट मिल सकता है। बिजनेस में एक्सपैंशन और प्रॉफिट के चांस हैं। कर्क राशि वाले अपनी लीडरशिप स्किल्स यूज करके बिग गोल्स अचीव कर सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के लिए गुरु का गोचर 9वें भाव में और सूर्य का गोचर 8वें भाव में होगा। ये टाइम लक, रिलीजियस ट्रिप्स और स्पिरिचुअल ग्रोथ के लिए फेवरेबल है। जॉब वालों को अनएक्सपेक्टेड बेनिफिट्स जैसे बोनस या न्यू प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। बिजनेसमैन्स को रिस्की इंवेस्टमेंट्स से बचना चाहिए और स्टेबल प्लान्स पर फोकस करना चाहिए। तुला राशि के स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सक्सेस मिलेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 8वें भाव में और सूर्य का गोचर 7वें भाव में होगा। ये कॉम्बिनेशन मैरिटल लाइफ और पार्टनरशिप्स में इम्प्रूवमेंट लाएगा। फाइनेंशियल मैटर्स में स्टेबिलिटी आएगी, और पुराने इंवेस्टमेंट्स से प्रॉफिट हो सकता है। जॉब वालों को को-वर्कर्स का सपोर्ट मिलेगा, जिससे वर्कप्लेस में प्रोग्रेस होगी। बिजनेसमैन के लिए न्यू कॉन्ट्रैक्ट्स और डील्स के लिए गुड टाइम है।
धनु राशि
धनु राशि में वालों के 7वें भाव में गुरु के होने और 6वें भाव में सूर्यदेव के होने से जॉब में प्रमोशन या न्यू ऑपर्च्युनिटीज मिल सकती हैं। कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स या वर्कप्लेस चैलेंजेस में सक्सेस के चांस हाई रहेंगे। हेल्थ के मामले में भी इम्प्रूवमेंट होगा, बशर्ते रेगुलर एक्सरसाइज और डाइट का ध्यान रखें। सिंगल धनु वालों के लिए न्यू रिलेशनशिप या मैरिज के चांस बन सकते हैं। बिजनेस में न्यू पार्टनरशिप्स या कॉलैबोरेशन्स से प्रॉफिट बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: लाइफ पार्टनर के लिए तैयार हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, गुरु के गोचर से बनेंगे विवाह के योग