Ank Jyotish, 7 September 2023: अंकशास्त्र ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकला है। कहते हैं कि अंकों की दुनिया में व्यक्ति का भविष्य छिपा होता है। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी और किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। इसके अलावा भी आप अंक शास्त्र के द्वारा बहुत कुछ जान सकते हैं। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार। आज 7 सितंबर 2023 दिन गुरुवार है। अगर अंको की दुनिया में चलें तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे अंक- 7+9+2+0+2+3=23=5। अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 5। अंक का स्वामी बुध को माना गया है। और आज मनाई जा रही है वृंदावन में जन्माष्टमी यदि आप कल जन्माष्टमी मना चुके हैं तो आज भी भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव जोर-जोर से मना सकते हैं साथी आज भगवान जी को बांसुरी जरूर अर्पित करें ताकि आपके जीवन में सकारात्मक बनी रहे। आइए जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।
करियर-आज कैरियर में लाभ प्राप्त होगा व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है साथ ही नया प्रोजेक्ट भी आ सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ प्राप्त होगा एवं नए कार्य भी आरंभ होंगे जिसकी वजह से आने वाले समय में आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी।
लव रिलेशनशिप-आज प्रेम संबंधों में लाभ होगा वहीं पर पारिवारिक जीवन में भी सफलताएं बनी रहेंगी परिवार के बड़े सदस्यों का साथ आज आप का विकास कर सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर के ध्यान रखने की आवश्यकता है आने वाले समय में नेत्र में हड्डियों से संबंधित परेशानी हो सकती है।
शुभ रंग- पीच
उपाय -भगवान लड्डू गोपाल जी को बांसुरी अर्पित करें।
मूलांक 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।
करियर- कार्यक्षेत्र मेहनत करने की आवश्यकता है आज आपकी कार्य क्षेत्र में प्रशंसा हो सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति बनी रहेगी मगर फिर भी अत्यधिक धन खर्च से बच कर के चलना है नहीं तो धन को नुकसान हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे पारिवारिक जीवन में भी मुस्कुराहट एवं हर्षोल्लास बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मगर पैरों में दर्द हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सलेटी
उपाय- कृष्णा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक 3
कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में तरक्की होने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। यदि किसी को उधार दिया था तो वह धन आने की संभावना बन रही है।
लव रिलेशनशिप- अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे। आज घर में कोई कार्यक्रम आयोजन कर सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें । लिवर से संबंधित परेशानी है तो अपने स्वास्थ्य का खासतौर से ख्याल रखें।
शुभ रंग- हल्का पीला
उपाय- भगवान कृष्णा जी की उपासना करें और शहद अर्पित करें।
मूलांक 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- करियर में मेहनत करने की आवश्यकता है साथ ही व्यापार में भी मेहनत अवश्य करें किसी के कहने में आकर के कोई निर्णय ना ले।
मनी- अनावश्यक धर्म खर्चा हो सकता है इसीलिए धन पर नियंत्रण रख कर के चले।
लव रिलेशनशिप- वाणी पर संयम रखें अचानक से किसी से विवाद उत्पन्न कर सकते हैं ।लड़ाई झगड़े में ना पड़े।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने की आवश्यकता है मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- भगवान कृष्णा जी को पीले वस्त्र अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: घर की इन 5 जगहों पर रखें कपूर का छोटा सा टुकड़ा, रुपये-पैसों से हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
मूलांक 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- आज का दिन काफी हद तक अच्छा रहेगा प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
मनी- धन लाभ हो सकता है मगर अनावश्यक धन भी खर्चा होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी जीवन में सुधार आएगा यदि ग्रह क्लेश चल रहे थे तो अब इनसे छुटकारा प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर दिन अच्छा बीतेगा। मगर मानसिक तनाव से बचने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- हरा
उपाय- भगवान कृष्णा जी को पान अर्पित करें।
मूलांक 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- करियर एवं व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा नौकरी अगर लंबे समय से ढूंढ रहे हैं तो मिलने की संभावना है ।
मनी- आर्थिक स्थिति में बदलाव आएंगे जिसकी वजह से एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी होना शुरू होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में दिन अच्छा बीतेगा। रोमांस करने का मौका मिलेगा। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के लाभ होगा मगर यदि बीपी की समस्या है तो स्वास्थ्य का खास तौर से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय कृष्णा जी की उपासना करें और केले अर्पित करें।
मूलांक 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- शत्रुओं से बच कर क्या रहे व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा हो सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार अवश्य आएगा मगर स्थिरता आने में समय लगेगा।
लव रिलेशनशिप- परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के के साथ मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं।
स्वास्थ्य- यदि डिप्रेशन की परेशानी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख कर के चले ।
शुभ रंग- पिस्ता
उपाय आज कृष्णा जी को पीला झंडा अर्पित करें।
मूलांक 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर-कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है। व्यापार में धीमी गति से काम होंगे।
मनी- धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी मगर धन किसी को देना सही नहीं रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में कोई भी परेशानी नहीं आएगी स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा।
शुभ रंग- हरा
उपाय- आज कृष्णा जी को बेसन की मिठाई अर्पित करें।
मूलांक 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9 और आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल देव।
करियर – कैरियर में का लाभ प्राप्त होगा जिसके कारण आप आने वाले समय में प्रमोशन प्राप्त करेंगे।
मनी- धन लाभ होने की संभावना है साथी आज आपको धन्यवाद करने के लिए अवसर प्राप्त हो सकता है अगर किसी की सलाह लेकर के धन निवेश करे।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा किसी मित्र से मुलाकात होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा। क्रोध पर नियंत्रण रख कर चलें नहीं तो आपका स्वास्थ्य हानि हो सकता है।
शुभ रंग – लाल
उपाय- कान्हा जी को पीले पुष्प अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Shani Dev: दिवाली से शुरू हो जाएंगे इन 6 राशि वालों के अच्छे दिन, शनि के गोचर से होगा बड़ा धन-लाभ