Raviwar ke Achuk Upay: आप अपने समस्त प्रयासों के बाद भी लगातार निराश हो रहे हैं। आपको हर जगह हार मिल रही है, तो इसका मतलब है कि आपका सूर्य निस्तेज हो चुका है, निष्क्रिय हो चुका है।
ज्योतिष के अनुसार यदि आप सूर्यदेव को प्रसन्न करें, तो बाकी ग्रह भी आपके अनुकूल होने लगते हैं और आपको एक के बाद एक लगातार सफलता मिलने लगती है। इस पोस्ट में आप सूर्य के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जानेंगे, जो करने में बहुत आसान है और तुरंत फल देते हैं।
---विज्ञापन---
सूर्य को प्रसन्न करने के उपाय
- रविवार के दिन सूर्य की वस्तुएं यथा गेहूं, गुड़, खस-खस, केसर, लाल कमल का फूल, आदि का दान देना उपयुक्त रहता है।
- किसी ज्योतिषी से बात कर आप ग्रहानुसार उपाय कर अपने सूर्य को प्रबल बना सकते हैं और सौभाग्य पा सकते हैं।
- सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन से आदित्यह्रदयस्रोत का नियमित पाठ करना आरंभ करें और लगातार करते रहें। यदि संभव हो तो प्रतिदिन 21 बार पाठ करें, इससे सूर्य तुरंत ही अनुकूल होता है और अपना शुभ फल देने लगता है।
- भगवान विष्णु को प्रसन्न करके भी सूर्य की अनुकूलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आपको विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए अथवा विष्णु मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को कमल पुष्प, माला, फल, आदि चढ़ाने चाहिए तथा उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए।
- भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर भी सूर्य को अनुकूल बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको शिव मंदिर में जाकर वहां शिव को जल चढ़ाना चाहिए और नमः शिवाय मंत्र का जप करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य के साथ-साथ अन्य ग्रह भी अनुकूल होने लगते हैं और जल्दी ही व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है।
- ज्योतिष में सूर्य को पिता का कारक माना गया है। सूर्य को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका यह भी है कि आप नियमित रूप से अपने पिता के चरण स्पर्श करें तथा जब भी कोई कार्य करना हो तो उनकी सहमति तथा आज्ञा से ही करें। इससे भी जीवन में सफलता मिलने लगेगी।
---विज्ञापन---