Guru ke Upay: शास्त्रों में गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्रीहरि की पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है और उसे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष ग्रंथों में भी गुरुवार के कई उपाय या टोटके बताए गए हैं जो आपकी सभी समस्याओं को हल कर सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: इसलिए नहीं खाना चाहिए भंडारे में खाना, बन सकते हैं पाप के भागी
गुरुवार के इन उपायों से दूर होगी हर मुश्किल (Guru ke Upay)
बिगड़े काम बनाने के लिए
कुछ लोगों को लाख प्रयास के बाद भी असफलता ही हाथ लगती है। उन्हें गुरुवार के दिन हल्की की गांठ से बनी माला गजानन गणपति को चढ़ानी चाहिए। माला चढ़ाने के बाद उनसे कष्ट दूर करने और कृपा करने की प्रार्थना करें। इससे जल्दी ही आपको लाभ होगा।
व्यापार में तरक्की के लिए
यदि व्यापार में घाटा हो रहा है तो गुरुवार के दिन केसर और काली हल्दी को पानी में मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। अब शुभ मुहूर्त में इस घोल से घर और व्यापार की तिजोरी पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। इस स्वास्तिक को प्रतिदिन धूप और दीपक दिखाएं। इससे व्यापार में मुनाफा होने लगेगा।
यह भी पढ़ें: शनिवार या अमावस्या के दिन अनार की कलम से लिख दें यह मंत्र, फिर देखें चमत्कार
सुखी वैवाहिक जीवन एवं शीघ्र विवाह के लिए
यदि आपके वैवाहिक जीवन में तनाव आ चुका है या योग्य होते हुए भी विवाह नहीं हो पा रहा है तो गुरुवार को किसी विष्णु मंदिर में हल्दी चढ़ाएं। इसके साथ ही प्रतिदिन भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी को चुटकी भर हल्दी अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।