---विज्ञापन---

Shabar Mantra: शनिवार या अमावस्या के दिन अनार की कलम से लिख दें यह मंत्र, फिर देखें चमत्कार

Shabar Mantra: कई बार कुछ कारणों के चलते घर में प्रेत दोष लग जाता है। इसमें घर में कोई प्रबल नकारात्मक शक्ति आ जाती है और परिवार के सदस्यों को परेशान करने लगती हैं। अक्सर इस स्थिति में बहुत से उपाय भी विफल हो जाते हैं। फिर भी कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें करके आप […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 20, 2023 13:44
Share :
shabar mantra, jyotish tips, pret badha, astrology

Shabar Mantra: कई बार कुछ कारणों के चलते घर में प्रेत दोष लग जाता है। इसमें घर में कोई प्रबल नकारात्मक शक्ति आ जाती है और परिवार के सदस्यों को परेशान करने लगती हैं। अक्सर इस स्थिति में बहुत से उपाय भी विफल हो जाते हैं। फिर भी कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें करके आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया के अनुसार एक शाबर मंत्र इस संबंध में सहायता कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Amavasya Ke Upay: अमावस्या पर पीपल में चढ़ाएं यह चीज, पितृ दोष व कालसर्पदोष दूर होंगे

---विज्ञापन---

लालपुरिया के अनुसार बहुत सारे शाबर मंत्र हैं जो अलग-अलग उपयोग में आते हैं। ऐसा ही एक शाबर मंत्र भूत-प्रेतों को भगाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। यह मंत्र निम्न प्रकार है

प्रेत बाधा निवारण हेतु मंत्र (Shabar Mantra)

जमकी नगरी जमकी छाती तुम बसे बारह जाती
तुम बसे छूरी पांखुड़ी के घरे खास- फास मेरे पास
काली कुकड़ी रतवा स्यात तुमकी मुखे जमका जाल
काली काली महाकाली इन्द्र की बेटी ब्रह्मे की साली
जांकू भेजूं वहां कू जाली जिसको भेजूं
उसको खाली आकाश को भेजूं,
आकाश का काम सुधारो पाताल को भेजूं,
पाताल का काम सुधारे मेरी भक्ति मेरे गुरु की शक्ति
फूर मंत्रा ईशर की बाचा

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: मनचाहा भाग्य पाने के लिए रात में चुपचाप करें ये उपाय

ऐसे किया जाता है प्रयोग

इस मंत्र को प्रयोग करने के लिए कई तरीके बताए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति पर भूत बाधा हो तो इस मंत्र को अनार की कलम से भोजपत्र पर लिखकर ताबीज बनाकर उसके गले में बांध दिया जाता है। यदि घर में प्रेत बाधा है तो इस मंत्र का एक पत्थर की स्लेट पर लिखकर घर में लगा देना चाहिए। इससे भी घर की प्रेत बाधा दूर होती है। इस यंत्र का निर्माण शनिवार या अमावस्या को ही किया जाता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Apr 20, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें