---विज्ञापन---

ज्योतिष

19 जून से शुरू होगी गुप्त नवरात्रि, दस महाविद्याओं की होगी आराधना

Gupt Navratri: आषाढ़ माह में आने वाली गुप्त नवरात्रि की शुरूआत 19 जून 2023 (सोमवार) से होगी। इस बार सावन माह में अधिक मास भी आ रहा है जिसके कारण गुप्त नवरात्रि लगभग 20 दिन पहले ही आरंभ हो रहे हैं। पहले दिन घट स्थापना के बाद साधक अपनी-अपनी इष्टदेव तथा गुरु परंपरा के अनुसार […]

Author Published By : Sunil Sharma Updated: Jun 12, 2023 13:11
Jyotish tips, devshayani ekadashi, devshayani ekadashi 2023, shubh vivah muhurat

Gupt Navratri: आषाढ़ माह में आने वाली गुप्त नवरात्रि की शुरूआत 19 जून 2023 (सोमवार) से होगी। इस बार सावन माह में अधिक मास भी आ रहा है जिसके कारण गुप्त नवरात्रि लगभग 20 दिन पहले ही आरंभ हो रहे हैं। पहले दिन घट स्थापना के बाद साधक अपनी-अपनी इष्टदेव तथा गुरु परंपरा के अनुसार मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुप्त नवरात्रियों में दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है।

दस महाविद्याओं में देवी के दस स्वरूप मां काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला की पूजा की जाएगी। इन सभी स्वरूपों की आराधना अलग-अलग फल देती है। देवी काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी तथा मां त्रिपुर भैरवी की साधना साधकों को मोक्ष देने वाली है जबकि अन्य देवियों की साधना से सांसारिक इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भगवान नृसिंह के इस मंत्र का सिर्फ 51 बार करें पाठ, 21 दिन में होगी हर इच्छा पूरी

घटस्थापना के लिए ये हैं सर्वाधिक शुभ मुहूर्त (Gupt Navratri Shubh Muhurat)

घटस्थापना के लिए अमृत का चौघड़िया सुबह 5.37 से 7.30 बजे तक तथा शुभ का चौघड़िया सुबह 9.03 से 10.45 बजे तक रहेगा। इसके अलावा भी घट स्थापना वाले दिन कई अन्य शुभ योग बन रहे हैं जिनमें पूजा का आरंभ किया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रातोंरात आपको करोड़पति बना सकती है यह छोटी सी मूर्ति, जानिए कैसे?

गुप्त नवरात्रि में बनेंगे ये शुभ योग

आचार्य अनुपम जौली ने बताया कि गुप्त नवरात्रि में अमृत सिद्धि, रवि योग तथा सर्वार्थ सिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग जैसे कई अत्यन्त शुभ संयोग बन रहे हैं। इन शुभ योगों में ज्वैलरी, वाहन, भूमि, प्रॉपर्टी आदि खरीदना शुभ रहेगा। पंचांग के अनुसार 19 जून को वृद्धि योग, 20 को त्रिपुष्कर योग, 21 को राज योग, 22 को रवि योग, 23 को कुमार योग, 24 को रवि योग, 25 को राज व रवि योग, त्रिपुष्कर, सर्वार्थसिद्धि योग एवं 27 जून को रवियोग रहेगा। साथ ही भड़ल्या नवमी का अबूझ सावा 27 जून को रहेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Jun 12, 2023 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.