TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Grah Gochar 2026: आज से शुरू होगा इन 3 राशियों के सक्सेस का गोल्डन टाइम, बनेगी 2026 की सबसे शक्तिशाली 5 ग्रहों की महायुति

Grah Gochar 2026 Rashifal: साल 2026 में पहली बार मकर राशि में शुक्र, सूर्य, मंगल, बुध और चंद्र ग्रह विराजमान होंगे, जिस कारण 5 ग्रहों की शक्तिशाली महायुति बनेगी. चलिए जानते हैं 2026 की सबसे शक्तिशाली 5 ग्रहों की महायुति से किन 3 राशियों के सक्सेस का गोल्डन टाइम शुरू होगा.

Credit- News24 Graphics

Grah Gochar 2026 Rashifal: साल 2026 की शुरुआत में सबसे शक्तिशाली पांच ग्रहों की महायुति बन रही है. पंचांग के मुताबिक, 13 जनवरी 2026 को धन-सुख के दाता शुक्र ने मकर राशि में गोचर किया था, जिसके बाद 14 जनवरी 2026 को ग्रहों के राजा सूर्य का, 16 जनवरी 2026 को ग्रहों के सेनापति मंगल का और 17 जनवरी 2026 को ग्रहों के राजकुमार बुध का मकर राशि में गोचर हुआ था. वहीं, आज दोपहर में 04:40 मिनट पर मां के दाता ग्रह चंद्र का मकर राशि में प्रवेश होगा.

ऐसे में एक साथ मकर राशि में 5 ग्रह विराजमान होंगे, जिसका लाभ तीन राशियों को विशेष रूप से होने के योग हैं. चलिए जानते हैं कि ये महायुति किन लोगों की किस्मत को चमकाने का पूरा प्रयास करेगी.

---विज्ञापन---

कन्या राशि

बीते कुछ दिनों से कन्या राशि के जातकों के ऊपर ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ रहा था, जिससे जल्द उन्हें मुक्ति मिलेगी. यदि आप किसी कार्य को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी. इसके अलावा विरोधी भी आपकी सफलता को देखकर जलेंगे. आने वाले दिनों में आप अपने बजट के अनुसार खर्चा करेंगे, जिस कारण धन संकट नहीं आएगा.

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

महायुति का बनना वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. जहां एक तरफ किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिलने से आपको करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ घरवालों से रिश्ते पहले से सही होंगे. जिन लोगों को अभी तक अपने सपनों का राजा या रानी नहीं मिली है, उन्हें उनसे मुलाकात व बातचीत करने का शानदार मौका मिलेगा. यदि आपके ऊपर कर्ज का बोझ है तो वो दूर होगा.

मकर राशि

मकर राशि में बनने वाली महायुति इनके जातकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी. जहां एक तरफ आपको अपने परिवार वालों को साथ लाने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ ऑफिस में चल रही परेशानियां समाप्त होंगी. आने वाले कुछ दिनों तक व्यापारियों को भी विरोधियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सही डाइट लेने से पेट भी सही रहेगा.

ये भी पढ़ें- Kalyug Ka Raja: कलयुग में राहु ग्रह का चल रहा है राज, इन 4 राशियों की कभी भी रातों-रात चमक सकती है किस्मत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---