Gangaur Puja ke Upay: गणगौर को भारतीय परंपरा में पति और पत्नी का त्यौहार माना जाता है। सभी विवाहित दंपत्ति यही कामना करते हैं कि उनका वैवाहिक जीवन भी भगवान शिव और मां पार्वती जैसा सुखद, शुभ और लाभदायक हों। इसी कामना से गणगौर पर शिव-पार्वती की पूजा भी की जाती है। इस बार गणगौर का पर्व आज 24 मार्च 2023, शुक्रवार को मनाया जा रहा है।
आचार्य अनुपम जौली के अनुसार इस पर्व में महिलाएं मिट्टी से शिव-पार्वती (जिन्हें गण-गौर भी कहा जाता है) की प्रतिमा बनाती है। इन प्रतिमाओं की पूजा की जाती है और गणगौर के दिन इन्हें किसी पवित्र स्थान पर विसर्जित कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: आज ही करें वटवृक्ष का यह उपाय, हनुमानजी पूरी करेंगे हर इच्छा
कब है गणगौर
इस वर्ष गणगौर पर्व 23-24 मार्च 2023 को आ रहा है। यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। तृतीया इस वर्ष 23 मार्च 2023 को सायं 6.20 बजे आरंभ हुई है। इसका समापन 24 मार्च 2023, शुक्रवार को सायं 4.59 बजे होगा। भारत में उगते सूर्य की मान्यता होने के कारण गणगौर का पर्व 24 मार्च को ही मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों को ही दिखते हैं भूत-प्रेत, आप भी न करें ये काम
गणगौर पर करें ये उपाय (Gangaur Ke Upay)
गणगौर के पर्व पर कई ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से लाभ होता है। इन उपायों का प्रयोग व्यक्ति अपनी सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए कर सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
- शिवमहापुराण के अनुसार गणगौर पर भगवान शिव को लाल सफेद आंकड़े के पुष्प चढ़ाने से शिव भक्ति प्राप्त होती है।
- इस दिन मां पार्वती को दूध अर्पित करने से व्यक्ति को समस्त पीड़ाओं से मुक्ति मिलती है।
- यदि आप परिवार में खुशहाली और सुख पाना चाहते हैं तो इस दिन मां पार्वती को केलों का भोग लगाकर उसे गरीबों को दे देना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।