Hanumanji Ke Upay: हिंदू धर्मशास्त्रों में बरगद अथवा बटवृक्ष को बहुत ही शुभ बताया गया है। माना जाता है कि इसमें समस्त देवी-देवताओं का वास है। यही कारण है कि इस वृक्ष को मंदिरों में लगाया जाता है और पूजा की जाती है। ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय भी दिए गए हैं जो वटवृक्ष के पत्ते से करने होते हैं। इन उपायों को करते ही व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: मंगलवार की शाम करें हनुमानजी का यह उपाय, बहुत जल्दी मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
इन उपायों से घर में आएगी समृद्धि (Hanumanji Ke Upay)
घर में धन और समृद्धि लाने के लिए
शुक्रवार के दिन वटवृक्ष का एक साबुत पत्ता लेकर उस पर गीली हल्दी से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। इस पत्ते को अपने घर के मंदिर अथवा तिजोरी में रख दें। जब यह पत्ता खराब हो जाए तो इसकी जगह शुक्रवार को ही दूसरा पत्ता रख दें। इस प्रयोग से घऱ में अथाह सम्पत्ति आती है।
सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए
वटवृक्ष का एक साबुत हरा पत्ता लें। इस पर पीले रंग के अपनी इच्छा लिखे और किसी नदी या बहते साफ पानी में बहा दें। इस प्रयोग को करते ही आपकी इच्छा पूर्ण होनी आरंभ हो जाएगी। यह उपाय किसी भी इच्छा को पूर्ण करने के लिए किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Tone Totke: लाल किताब के इन उपायों को करते ही रातोंरात बदलेगी किस्मत, जानिए कैसे करना है
हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने के लिए
वटवृक्ष के 108 साबुत और हरे पत्ते लें। इन पर लाल स्याही से प्रत्येक पत्ते पर 11 बार राम नाम लिखें। अब इन पत्तों को हनुमानजी को अर्पित कर दें। ऐसा करने से बजरंग बली की दया प्राप्त होती है औऱ समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।