डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Five Bad Omens: अक्सर घर में काम करते वक्त या जल्दबाजी में बाहर निकलते समय कुछ चीजें हाथ से छूटकर नीचे गिर जाती हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक, कुछ चीजों का अचानक हाथ से गिरना बेहद अशुभ संकेत देते हैं। हालांकि अधिकांश लोग इन्हें अंधविश्वास समझकर नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन इसके अशुभ संकेत उन्हें देर-सवेर मिल ही जाते हैं। आइए ज्योतिषीय मान्यताओं के आधार पर जानते हैं कि हाथ से किन 5 चीजों का गिरना अशुभ संकेत देते हैं।
नमक
अगर किचन या खाने की टेबल पर बार-बार हाथों से छूटकर बार-बार नमक गिर जाता है तो यह कुंडली में शुक्र और चंद्र ग्रह के कमजोर होने का संकेत है। यह इस बात का भी पूर्व संकेत देता है, कि संबंधित जातक को शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आने वाली है। इसके अलावा यह लव लाइफ को बिगड़ने के भी संकेत देते हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ बराबर किसी ना किसी बात पर अनबन होता रहता है। वैवाहिक जीवन में अशांति आने लगती है।
तेल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के हाथ से बार-बार तेल गिर जाता है तो यह उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है। हाथ से बार-बार तेल का गिरना इस बात का संकेत देता है कि संबंधित व्यक्ति के जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है। इसके साथ ही यह इस बात का भी संकेत देता है कि आने वाले समय में कर्ज से घिरने वाले हैं। ऐसे में लाख कोशिशों के बावजूद भी व्यक्ति कर्जदार बना रहता है।
यह भी पढ़ें: अगर पितृ पक्ष में ना कर सकें पिंडदान और तर्पण तो घर ले आएं ये 3 पौधे, पतरों की कृपा से होगी बरकत
पूजा की थाल
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, पूजा की थाल का हाथ से बार-बार फर्श पर गिरना अशुभ संकेत देता है। इसे एक अपशकुन के तौर पर देखा गया है। विशेष रूप से पूजन के दौरान ऐसा होना इस बात की ओर इशारा करता है कि पूजा में कोई चूक हो गई है। या देवी-देवता नाराज चल रहे हैं। ऐसे में व्रत-पूजा का कोई लाभ भी प्राप्त नहीं होता। यह अपशकुन भविष्य में बड़ी समस्या का भी संकेत हो सकता है।
दूध
ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि हाथ से दूध से भरे गिलास का छूटकर जमीन पर गिरना या फिर उबलकर बर्तन से बाहर गिरना अशुभ संकेत देता है। दरअसल दूध का संबंध चंद्रमा से बताया गया है। ऐसे में दूध का हाथ से या चूल्हे से गिरना आर्थिक संकट का संकेत देता है। इसके साथ ही यह इस बात का भी संकेत देता है कि कुंडली में चंद्र ग्रह की दशा सही नहीं है।
भोजन
ज्योतिष के मुताबिक, भोजन करते या परोसते वक्त हाथ से बार-बार भोजन का गिरना शुभ नहीं है। इसका मतलब ये है कि मां अन्नपूर्णा आपके ऊपर मेहरबान नहीं हैं। इसके अलावा यह स्थिति दरिद्रता का भी संकेत देती है। ऐसा वास्तु दोष की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने की बजाय सतर्क होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Jupiter Retrograde: जनवरी 2024 तक इन 4 राशियों जमकर कृपा बरसाएंगे वक्री ‘गुरु’, बिजनेस-रोजगार में होगी दिन-रात उन्नति