Tone Totke: होली का त्यौहार कई मायनों में बहुत ही खास होता है। शास्त्रों के अनुसार जहां यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत बताता है, वहीं इस दिन तंत्र-मंत्र संबंधित क्रियाएं भी की जाती हैं। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें इस दिन करके आप समस्त कष्टों से मुक्त हो सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: यह है होलिका दहन मुहूर्त, जानिए कब आरंभ होंगे होलाष्टक
कर्ज मुक्ति और धन लाभ के लिए होली के टोटके ( Holi ke Tone Totke)
होली के दिन भगवान नृसिंह का प्राकट्य हुआ था। अत: इस दिन नृसिंह स्त्रोत का पाठ कर होलिका दहन की अग्नि में एक नारियल डाल दें। इससे समस्त प्रकार के कर्जे से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही घर में पैसे की भी आवक होने लगेगी।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए होली के उपाय
यदि आपका वैवाहिक जीवन दुख और कटुता भरा है तो होली के दिन इस उपाय को कर सकते हैं। होली के दिन उत्तर दिशा में एक आसन या पट्टे पर सफेद कपड़ा बिछाएं। उस पर चावल, दाल और अनाज के दानों से विधिवत रूप से नवग्रह यंत्र स्थापित करें। केसर का तिलक कर घी का दीपक जलाएं और कामदेव के साथ रति की पूजा करें। इससे वैवाहिक जीवन आनंद से भर उठेगा।
यह भी पढ़ें: होली के दिन करें ये उपाय, दूर होगी बड़ी से बड़ी बीमारी!
घर में मौजूद बुरी शक्तियों को बाहर निकालने के लिए
होलिका दहन की राख को अपने घऱ लाकर घर के चारों ओर छिड़क दें। साथ ही होलिका दहन में जलते उपले को घर लाकर उसकी धूनी पूरे घऱ में दें। इस उपाय से घर में मौजूद समस्त नेगेटिव शक्तियां, भूत-प्रेत-पिशाच उस स्थान से दूर भाग जाते हैं।
धन लाभ के लिए
होली की रात को अर्द्धरात्रि में ठीक 12 बजे किसी मंदिर में स्थित पीपल वृक्ष के नीचे देसी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें। पीपल में स्थित भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वे आपकी आर्थिक स्थिति को सही करें। इस उपाय को करते ही सब कुछ सही होने लगेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।