Dharma Karma: शास्त्रों में पूजा करने के लिए स्पष्ट रूप से कुछ नियम बताए गए हैं। इन नियमों की पालना करने से घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है। परन्तु इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पूजा सही समय पर और सही तरह से ही होनी चाहिए। गलत समय पर की गई पूजा निष्फल भी हो सकती है। ग्रंथों के अनुसार पूजा करने के लिए सर्वोत्तम समय वह होता है जब दो मुहूर्त मिल रहे हों, उदाहरण के लिए सुबह का ब्रह्म मुहूर्त और शाम को सूर्यास्त।
यह भी पढ़ें: गायत्री मंत्र जितना ही शक्तिशाली है ‘राम’ नाम का जप, हर दुख दूर कर देता है सुख-सौभाग्य-संपत्ति
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार यदि आप सही समय पर सही तरह से पूजा और आरती करेंगे तो निश्चित रूप से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। धर्म (Dharma Karma) से जुड़े इन सभी नियमों और उपायों के बारे में यहां दिए गए वीडियो में बताया गया है। आप भी इस वीडियो को देख कर इन सभी बातों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं और पूजा का पूर्ण लाभ ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।