Dharma Karma: शास्त्रों में पूजा करने के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। इन नियमों की पालना करने से भगवान प्रसन्न रहते हैं और भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। परन्तु यदि जान-बूझ कर या अनजाने में इन नियमों का ध्यान न रखा जाए तो पूजा निष्फल हो सकती है और दोष भी लग सकता है जो आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। यही कारण है कि पूजा करते समय प्रत्येक देवता की पूजा से संबंधित अलग-अलग नियमों का सही से पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: फटाफट करोड़पति बनने के लिए पूर्णिमा पर करें ये काम, किस्मत खुद रास्ता बनाएगी
यहां दिए गए वीडियो में पंडित सुरेश पांडेय पूजा से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों (Dharma Karma) के बारे में बता रहे हैं। ये सभी देखने में बहुत छोटी बातें हैं परन्तु इनके बिना पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। उदाहरण के लिए आप यदि भगवान शिव या गणपति की पूजा में तुलसी चढ़ाएंगे तो वह अशुभ प्रभाव देगी। इसी प्रकार भगवान विष्णु को धतूरा चढ़ाना नुकसान करवा सकता है। देखें वीडियो
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।