---विज्ञापन---

Dharma Karma: रुद्राक्ष धारण करते समय ध्यान रखें ये बातें नहीं तो पछताना पड़ सकता है

Dharma Karma: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को अत्यन्त पवित्र मान कर इसे धारण करने की सलाह दी गई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधिवत रूप से रुद्राक्ष धारण करने वाले भक्तों पर सदैव भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। ऐसे भक्तों को अकाल मृत्यु छू भी नहीं पाती और समस्त प्रकार के रोग, शोक […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Aug 23, 2023 16:52
Share :
Jyotish Tips, dharma karma, Importance of Rudraksh, Rudraksh benefits
Image Credit: flickr.com

Dharma Karma: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को अत्यन्त पवित्र मान कर इसे धारण करने की सलाह दी गई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधिवत रूप से रुद्राक्ष धारण करने वाले भक्तों पर सदैव भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। ऐसे भक्तों को अकाल मृत्यु छू भी नहीं पाती और समस्त प्रकार के रोग, शोक और अन्य दोष उससे दूर ही रहते है। परन्तु रुद्राक्ष धारण करने के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो यह अशुभ भी हो सकता है। जानिए इन नियमों के बारे में

यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी से हैं परेशान तो इन नियमों का करें पालन, तुरंत लाभ होगा

---विज्ञापन---

रुद्राक्ष धारण करते समय ध्यान रखें ये बातें (Dharma Karma)

  1. रुद्राक्ष को सदैव शुक्ल पक्ष में किसी अच्छे मुहूर्त में या पूर्णिमा के दिन ही धारण करना चाहिए। इसे धारण करते समय ॐ नम: शिवाय का जप करते रहना चाहिए।
  2. रुद्राक्ष की माला सदैव सफेद, पीले या लाल रंग की ही होनी चाहिए। काले धागे में रुद्राक्ष धारण करना अशुभ फल देता है।
  3. रात्रि को सोने से पूर्व, सूतक काल में, स्त्री सहवास से पूर्व, किसी अपवित्र स्थान पर जाते समय, श्मशान में जाने से पहले माला को गले से उतार कर किसी पवित्र स्थान पर रख देना चाहिए अन्यथा दोष लगता है।
  4. रुद्राक्ष धारण करने वाले लोगों को अंडा, मछली, मांस, मदिरा आदि से पूर्ण रूप से दूर रहना चाहिए। ऐसा नहीं करना उनके दुर्भाग्य का कारण बनता है।
  5. कभी भी किसी दूसरे के द्वारा धारण की गई माला को नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करना आपके जीवन में दुर्भाग्य और दुख ला सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Sunil Sharma

Edited By

Sunil Sharma

First published on: May 25, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें