Dalchini ke upay: घर के किचन में कुछ ऐसे मसाले रखे होते हैं, जो खाने में स्वाद के साथ जीवन में भी स्वाद बढ़ाने के काम करते हैं। जी हां रसोई घर में रखे कुछ मसालें ज्योतिष उपाय करके अपने लक को बेहतर बना सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार, किचन में रखें ऐसे कई मसाले हैं, जिनके न होने से कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है। इसके साथ ही इन मसाले का इस्तेमाल करके ग्रहों को शांत किया जा सकता है। तो आज इस खबर में उन्हीं मसाले में से एक दालचीनी के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए बेहद ही खास हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
दालचीनी के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दालचीनी का उपयोग करके घर में सुख-शांति और खुशहाली लाया जा सकता है। इसके साथ ही इसके ज्योतिष उपाय करने से कुंडली में मंगल और शुक्र ग्रह को शांत किया जा सकता है। साथ ही कुंडली की स्थिति को बेहतर भी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- धन प्राप्ति के लिए घर में लाएं इस 1 धातु का कछुआ, जानें रखने के सही नियम
शास्त्र के अनुसार, दालचीनी का प्रयोग कर आर्थिक समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। आर्थिक समस्या से मुक्ति पाने के लिए आपको सबसे पहले दालचीनी का पाउडर लेना चाहिए और इसके ऊपर से अगरबत्ती को घड़ी की दिशा में घुमाएं। इसके बाद आंख बंद करके धन प्राप्ति की कामना करनें। धन प्राप्ति की कामना करने के बाद दालचीनी के पाउडर को तिजोरी या पर्स में रखें या फिर धन वाले जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से धन की समस्या खत्म हो जाएगी और घर में धन का लाभ होने लगेगा।
जो जातक कारोबार करते हैं, उन्हें दालचीनी के पाउडर को हाथ में लेकर घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर खड़े होकर घर या दुकान की तरह मुंह करें और अंदर की ओर फूंक मारें। ऐसी मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से धन और कारोबार में गजब की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Garuda Purana: गरुण पुराण में हैं योग्य संतान प्राप्ति के चमत्कारी उपाय, जानें किन नियमों का करना होता है पालन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।