मीन राशि में अभी सूर्य, शनि, राहु, बुध और शुक्र मौजूद हैं। इनमें से सूर्य और शनि पिता-पुत्र तो हैं पर ज्योतिष में दोनों को एक-दूसरे का शत्रु माना गया है। इस कारण मीन राशि में पंचग्रही योग बनने के बाद भी कई लोगों को इसका अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, अब 14 अप्रैल को सूर्य मंगल की राशि मेष में गोचर कर जाएंगे।
सूर्य के मेष राशि में गोचर करने से मीन राशि में बुध, शुक्र, शनि और राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग बना लेंगे। इस योग के बनते ही कुछ राशि वालों के जीवन में बहार आ जाएगी। इन राशि वालों के काम बनने लगेंगे और जीवन में आ रहीं परेशानियों का अंत हो जाएगा। आइए जानते हैं कि वे लकी राशियां कौन सी हैं और उनको क्या लाभ होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों लिए यह स्ट्रॉन्ग ग्रह योग अचानक से पैसा आने के चांस बनाएगा। ये पैसा प्रमोशन, बोनस या नए प्रोजेक्ट अथवा किसी पुराने काम के रिजल्ट से भी मिल सकता है। अगर आप ऑनलाइन या सोशल मीडिया से जुड़ा कोई काम करते हैं तो राहु और बुध के कारण इस समय आपको अच्छा रिस्पॉन्स और ग्रोथ मिल सकती है। शनि और शुक्र के कारण आपको मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन थोड़ा टाइम लग सकता है। इस कारण पेशेंस बनाए रखें।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह समय बहुत पॉजिटिव रहने वाला है। ये योग इनके नौवें भाव में बनेगा और जब इतने सारे ग्रह इस भाव में एकसाथ होते हैं, तो अचानक से कोई बड़ा ब्रेक मिलने के पूरे चांस बनते हैं। करियर में नई अपॉर्च्युनिटी, विदेश यात्रा, स्कॉलरशिप, वीजा अप्रूवल मिल सकता है। किसी सीनियर से स्पेशल गाइडेंस मिल सकती है। राहु और बुध के कारण टेक्नोलॉजी, डिजिटल फील्ड या कम्युनिकेशन से जुड़े कामों में बड़ा फायदा होगा। अगर आप कोई एग्जाम या इंटरव्यू फेस करने जा रहे हैं तो इस समय आप उसे आसानी से क्लियर कर सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मीन राशि में ग्रहों का ये कॉम्बिनेशन रिलेशनशिप और पार्टनरशिप के लिहाज से बहुत इंटरेस्टिंग रहेगा। यह योग आपके 7वें भाव में बनेगा। इस समय आप किसी स्पेशल व्यक्ति से मिल सकते हैं या फिर आपके जीवन में एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड वापस आ सकता है। राहु की वजह से यह रिलेशनशिप थोड़ा अनएक्सपेक्टेड या सीक्रेट भी हो सकता है। प्रोफेशनल पार्टनरशिप में भी नए मौके आएंगे लेकिन आपको बहुत क्लियर रहना होगा क्योंकि राहु और बुध मिलकर कभी-कभी मिसकम्युनिकेशन पैदा कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपको रोमांच और कुछ नया सिखाने वाला अनुभव देगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह गोचर कम्युनिकेशन, ट्रैवल और छोटे प्रयासों को सक्सेसफुल बना सकता है। यदि आप राइटिंग, मीडिया, ट्रेनिंग या मार्केटिंग से जुड़े काम करते हैं तो यह समय आपको बड़ी पहचान दिलाएगा। भाई-बहनों या करीबी लोगों से सपोर्ट मिलेगा और नए कॉन्टैक्ट्स बनने के योग हैं। शनि की वजह से आपकी मेहनत में स्थिरता रहेगी और बुध-राहु की वजह से नई टेक्नोलॉजी या स्किल्स में इंटरेस्ट बढ़ेगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए यह गोचर बहुत ही खास है क्योंकि चार-चार ग्रह आपकी ही राशि में हैं। इससे आपके अंदर आत्मविश्वास, सोचने-समझने की क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही डेली लाइफ में पर्सनल ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपनी पर्सनैलिटी पर काम करना शुरू करेंगे, नया लुक या स्टाइल अपनाने का मन होगा और लोग आपको ज्यादा नोटिस करने लगेंगे। यह समय आपके लिए अपनी इमेज बनाने और खुद को दुनिया के सामने नए अंदाज में पेश करने का है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- दौलत और शोहरत देता है भगवान राम का ये शक्तिशाली स्तोत्र, पाठ करने से दूर होता हर संकट!