---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Rahu Yuti 2025: शनि की राशि कुंभ में होगा चंद्र-राहु का मिलन, इन 3 राशियों की बिगड़ेगी सेहत और आर्थिक स्थिति!

Chandra Rahu Yuti: साल 2025 में मई माह में शनि की राशि कुंभ में चंद्र और राहु की युति बन रही है। वैसे तो इस युति का मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा। लेकिन 12 में से 3 राशियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी, जिनके राशिफल के बारे में आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Feb 20, 2025 09:39
Grah Gochar 2024
इन 3 राशियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान!

Chandra Rahu Yuti 2025: चंद्र और राहु दोनों को ही वैदिक शास्त्र में खास स्थान प्राप्त है। चंद्र को जहां भावना, मन, मनोबल और माता आदि का नियंत्रण ग्रह माना जाता है। वहीं राहु अपार धन, मानसिक भ्रम, संकट, भौतिक सुख और आध्यात्मिक उत्थान का कारक ग्रह है, जो करीब 18 महीने बाद राशि गोचर करते हैं। जबकि चंद्र देव लगभग सवा दिन तक किसी भी राशि में विराजमान रहते हैं।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 18 मई 2025 को दोपहर 04:30 मिनट पर राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे। राहु गोचर के दो दिन बाद 20 मई 2025 को सुबह 07:35 मिनट पर चंद्र देव भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पर वह 22 मई तक विराजमान रहेंगे। ऐसे में 20 मई 2025 को कुंभ राशि में चंद्र और राहु की युति बनेगी। चलिए जानते हैं चंद्र-राहु की युति का नकारात्मक प्रभाव किन राशियों के ऊपर सबसे ज्यादा पड़ेगा।

---विज्ञापन---

चंद्र-राहु का मिलन किन राशियों के लिए रहेगा अशुभ?

मेष राशि

कुंभ राशि में बनने वाली चंद्र-राहु की युति का अशुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। छात्रों को गंभीर चोट लग सकती है, जिसके कारण माता-पिता का अच्छा-खासा खर्चा होगा। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उन्हें आर्थिक नुकसान होगा। इसके अलावा बिजनेस पार्टनर से अनबन होने की भी संभावना है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा। जिन जातकों की आयु 60 से अधिक है, उनका पेट खराब रहेगा।

ये भी पढ़ें- Video: 28 फरवरी तक राहु के मूलांक 4 वाले लोग रहेंगे परेशान, हो सकती है धन हानि!

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

चंद्र-राहु की युति का अशुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। निवेश करना भारी पड़ सकता है। पूरा पैसा डूब जाएगा। कार्यक्षेत्र में लड़ाई-झगड़े होंगे, जिसके कारण काम प्रभावित होगा। नए प्रोजेक्ट पर काम करना इस समय बिजनेसमैन के लिए सही नहीं रहेगा। घर में किसी की तबीयत खराब हो सकती है, जिसके कारण अच्छा-खासा धन खर्च होगा। नींद ने आने के कारण उम्रदराज जातक परेशान रहेंगे।

कुंभ राशि

चंद्र-राहु की युति कुंभ राशि में बन रही है। इसलिए इस युति का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव कुंभ राशि के जातकों के जीवन पर ही पड़ेगा। कारोबारियों की नई डील कैंसिल हो जाएगी, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान होगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें उनकी ही गलतियों के कारण जॉब से निकाला जा सकता है। जिन जातकों की उम्र 60 से अधिक है, वो सिरदर्द के कारण परेशान रहेंगे। कार खरीदना इस समय सही नहीं रहेगा। आगे चलकर कोर्ट केस में फंस सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Video: 16 दिन तक इस राशि पर मेहरबान रहेंगे शनि, होगा अपार धन लाभ!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Feb 20, 2025 09:04 AM

संबंधित खबरें