Chandra Grahan 2025: साल 2025 का 9वां महीना सितंबर ग्रह गोचर से भरा हुआ है। साथ ही इस माह सूर्य और चंद्र ग्रहण लग रहा है। 2025 में साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा, जिसका सूतक काल मान्य होगा। हालांकि इस दिन चंद्र का भी नक्षत्र गोचर हो रहा है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 7 सितंबर 2025 को देर रात 09:40 मिनट पर चंद्र देव कुंभ राशि में रहते हुए पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। 8 सितंबर की रात 8 बजकर 2 मिनट तक चंद्र देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में ही रहेंगे।
चंद्र के इस गोचर से कई राशियों के माता संग रिश्ते में सुधार होगा। इसके अलावा व्यक्ति की वाणी में नरमी आएगी और मानसिक शांति मिलेगी। चलिए जानते हैं किन तीन राशियों के लिए चंद्र ग्रहण के दिन चंद्रमा का नक्षत्र गोचर होना कई मायनों में शुभ रहने वाला है।
कर्क राशि
7 सितंबर को चंद्र ग्रहण के साथ-साथ चंद्रमा के नक्षत्र गोचर का भी कर्क राशिवालों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। हाल के दिनों में जिन जातकों की शादी हुई है, उनकी भावनाएं स्थिर रहेंगी। उम्मीद है कि आप एक-दूसरे को समझने का प्रयास करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव नहीं रहेगा। वहीं, कारोबारियों के कारोबारी पार्टनर से रिश्ते सुधरेंगे और कारोबार की छवि में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें- Hair on Ears: कानों पर घने और उलझे बाल हैं तो हो जाएं सावधान, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
तुला राशि
चंद्र का ये गोचर तुला राशिवालों की परेशानी को कम करेगा। सिंगल जातकों के भौतिक सुख में वृद्धि होगी। साथ ही आप किसी दोस्त के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर घूमने का प्लान बनाएंगे। विवाहित जातक अपने रिश्तों को लेकर गंभीर होंगे और उम्रदराज जातकों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे। आर्थिक पक्ष भी सितंबर माह में कारोबारियों और नौकरीपेशा जातकों का मजबूत रहेगा।
कुंभ राशि
चंद्र ग्रहण के दिन होने वाला चंद्रमा का नक्षत्र गोचर कुंभ राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा। नौकरीपेशा जातक यदि किसी प्रोजेक्ट पर लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं तो उसके सफल होने की संभावना है। वहीं, कारोबारियों को अचानक बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। उम्मीद है इस ऑर्डर से होने वाले मुनाफे से आपके सभी लॉस कवर हो जाएंगे। विवाहित जातकों के रिश्तों में तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, बल्कि घरवाले एक-दूसरे को समझने का प्रयास करेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।