Chandra Gochar 2025: 7 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 1 मिनट पर चंद्र देव ने धनु राशि में रहते हुए उत्तराषाढा नक्षत्र (उत्तराषाढ़ा नक्षत्र) में गोचर किया है। हालांकि चंद्र देव अब मकर राशि में मौजूद हैं। नक्षत्र गोचर के कुछ समय बाद रात 8 बजकर 10 मिनट पर चंद्र देव ने मकर राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 10 अगस्त की सुबह 2 बजकर 10 मिनट तक रहेंगे। जबकि 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 27 मिनट तक चंद्र देव उत्तराषाढा नक्षत्र में रहने वाले हैं। इस दौरान कई राशियों को चंद्र कृपा से लाभ होगा। जहां कुछ लोगों के खराब होते रिश्तों में सुधार होगा, वहीं कई जातकों को धन लाभ होने से मानसिक शांति मिलेगी। इसके अलावा कई और रूप में भी खुशियां घर में दस्तक दे सकती हैं। आइए जानते हैं गुरुवार को होने वाले चंद्र गोचर से किन तीन राशियों को लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं।
मेष राशि
चंद्र देव की विशेष कृपा से आने वाले कुछ दिनों में मेष राशिवालों का भाग्य मजबूत होगा। छात्रों को एग्जाम में पहले से अच्छे नंबर प्राप्त होंगे, जिससे उन्हें और उनके माता-पिता को बहुत खुशी मिलेगी। कारोबारियों को विदेशी संपर्कों से लाभ होगा और कारोबार का विस्तार होगा। जबकि कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा जातकों के प्रयासों की सराहना होगी। इसके अलावा इनकम बढ़ने के भी योग हैं।
ये भी पढ़ें- Full Moon 2025: 9 अगस्त को पूर्णिमा पर चंद्र अपने पूर्ण स्वरूप में होंगे प्रकट, जानें 12 राशियों पर कैसा होगा असर?
कर्क राशि
कर्क राशिवालों पर कुछ दिन तक चंद्र देव मेहरबान रहने वाले हैं। बेरोजगार जातकों की मेहनत रंग लाएगी और उन्हें नई नौकरी मिलेगी। जबकि सिंगल लोगों को दोस्तों के साथ वक्त बिताकर खुशी मिलेगी। घर को जोड़ने के लिए परिवार के मुखिया द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। जिन लोगों का खुद का कारोबार है या जो जातक लंबे वक्त से नौकरी कर रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है।
मकर राशि
मेष और कर्क के अलावा मकर राशिवालों को भी अगस्त माह में चंद्र कृपा से कुछ मामलों में खास लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने से उम्रदराज जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही उनकी सेहत में सुधार होगा। इसके अलावा परिवार में खुशियों का वास होने से प्रत्येक व्यक्ति खुश रहेगा। छोटे-छोटे निवेश से कारोबारियों को लाभ होगा और धन संकट दूर होगा। जबकि नौकरीपेशा और दुकानदारों की कुंडली में गाड़ी खरीदने का योग है।
ये भी पढ़ें- Video: गुरु-मंगल की कृपा से जल्द इस राशिवालों को मिलेगी सफलता, रिश्तों में भी होगा सुधार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।