Krishna Janmashtami 2025: साल 2025 में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक दृष्टि से तो ये दिन खास है ही, साथ ही इसका ज्योतिष महत्व भी है। दरअसल, 16 अगस्त को अति शुभ वृद्धि योग और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है। साथ ही चंद्र देव का राशि गोचर हो रहा है, जो कि मन, विचार, स्वभाव, माता, मानसिक स्थिति और वाणी के दाता हैं। शनिवार को जन्माष्टमी के शुभ दिन सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर चंद्र देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे। वृषभ राशि में गोचर करने से पहले चंद्र देव मेष राशि में हैं।
जन्माष्टमी पर चंद्र गोचर से कई राशियों को आर्थिक परेशानी, गृह क्लेश और खराब सेहत आदि समस्याओं से मुक्ति मिलगी, वहीं कुछ लोग शारीरिक और मानसिक रूप से दबाव महसूस करेंगे। आइए अब जानते हैं 12 राशियों के जीवन पर जन्माष्टमी के दिन होने वाले चंद्र गोचर का कैसा प्रभाव पड़ेगा।
चंद्र गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव
शुभ प्रभाव-
जन्माष्टमी पर होने वाले चंद्र गोचर से वृषभ राशि, कर्क राशि, तुला राशि, धनु राशि, मकर राशि और मीन राशि के जातकों को लाभ होगा। साथ ही कृष्ण जी की कृपा से कई परेशानियां दूर होंगी।
सेहत- पहले से ज्यादा आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। जल्दी थकान नहीं होगी, बल्कि प्रेरित महसूस करेंगे। जो लोग पहले से बीमार हैं, उनकी सेहत में मामूली सुधार होगा।
रिश्ते- दैनिक दिनचर्या की छोटी-छोटी आदतों को बदलेंगे तो रिश्तों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। विवाहित जातक पहले से ज्यादा समय जीवनसाथी के साथ बिताएंगे, जिससे दोनों को खुशी मिलेगी।
आर्थिक स्थिति- दुकानदारों को सही लोगों का साथ मिलेगा, जिससे काम बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा जल्द आप एक नई दुकान भी खरीद सकते हैं। जिन लोगों का बिजली, लकड़ी या जमीन से जुड़ा काम है, उनकी आर्थिक उन्नति होगी। इसके अलावा घर का सुख मिलेगा। जबकि नौकरीपेशा जातकों के काम की तारीफ होगी।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी व्रत में क्या करें और क्या नहीं? जानें 14 अहम नियम
अशुभ प्रभाव
जन्माष्टमी का दिन मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि के लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जहां चंद्र गोचर के कारण तनाव का सामना करना पड़ेगा, वहीं अशुभ योग मुश्किलें बढ़ाएंगे।
सेहत- यदि पिछले कुछ समय से आपको अपनी तबीयत सही नहीं लग रही है तो डॉक्टर को दिखाएं। खुद किसी भी चीज का इलाज न करें और न ही सेहत के प्रति लापरवाही दिखाएं। वहीं जो लोग फिट हैं, उन्हें अपने पैरों पर ध्यान देने की जरूरत है। रोजाना व्यायाम करें, अन्यथा आलस आपके ऊपर हर समय हावी रहेगा।
रिश्ते- विवाहित जातकों के रिश्तों में स्थिरता की कमी रहने के कारण मतभेद बढ़ेंगे। बच्चों से खुलकर बातचीत न करने के कारण घर में क्लेश होगा। अविवाहित लोग किसी की बातों में आकर अपने जीवन से जुड़ा कोई फैसला न लें, अन्यथा आपका दिल टूटना पक्का है।
आर्थिक स्थिति- आमदनी के नए स्रोत न बनने के कारण मानसिक तनाव रहेगा। इसके अलावा खर्च बढ़ेंगे, जिस कारण पहले से बनाया हुआ बजट बिगड़ जाएगा। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उन्हें नए साझेदारों से धोखा मिल सकता है। इसलिए सावधान रहें। इस अवधि के दौरान बिना पढ़े किसी पेपर पर साइन न करें, नहीं तो आपके हाथ से जमा-जमाया कारोबार निकल सकता है।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: कृष्ण जन्मोत्सव पर भद्रा का अशुभ साया रहेगा या नहीं? जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।