Chandra Gochar 2025: आज कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर आंवला नवमी का पर्व है. आंवला नवमी पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का खास महत्व होता है. इस दिन आंवले की पूजा भी की जाती है. आज नवमी तिथि के दिन मन के कारक ग्रह चंद्रमा ने गोचर किया है. चंद्र के गोचर से राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. चंद्र गोचर किन राशियों के लिए भाग्यशाली होगा. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
चंद्रमा का गोचर
चंद्रमा ग्रह का गोचर आज यानी 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर हो गया है. चंद्रमा ने मकर राशि से निलकर कुंभ राशि में प्रवेश किया है. चंद्रमा के इस राशि परिवर्तन से दो राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी. चलिए आपको बताते हैं कि, चंद्रमा का गोचर किन राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है.
ये भी पढ़ें – Lucky Zodiac Sign: वृद्धि योग बनने से इन 5 राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगी तगड़ी कमाई
चंद्र गोचर से इन राशियों को होगा लाभ
सिंह राशि
चंद्र ग्रह के गोचर करने के बाद से सिंह राशि के लोगों के लिए अच्छा समय शुरू हो गया है. आपको मानसिक शांति मिलेगी और बड़े कार्य में सफलता मिलेगी. आपके जीवन में चल रही धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
वृश्चिक राशि
आपका साझेदारी के व्यापार में लाभ हो सकता है. आप जीवन में विकास के लिए आगे बढ़ सकते हैं. आपके लिए अच्छा समय है. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. आपकी कोई मनोकामना अधूरी है तो वह पूरी हो सकती है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


 
 










