Budhwar ke Upay : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी- देवता को समर्पित है। आज बुधवार का दिन है और आज का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। ऐसे में बुधवार के दिन गणपति जी की विधि-विधान के साथ आराधना करने से जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं आती हैं। साथ ही बुद्धि और सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव कहा जाता है। किसी भी पूजा-पाठ में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने के बाद जीवन धन-धान्य हो जाता है। आज इस खबर में जानेंगे गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के चमत्कारी उपायों के बारे में।
यह भी पढ़ें- आज 3 राशियों को मिलेगी धन की सौगात, आर्थिक मामलों में रहेंगे खुशहाल
बुधवार के दिन करें चमत्कारी उपाय
बुधवार के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा और लड्डू अर्पित कर सकते हैं। क्योंकि भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू बेहद प्रिय है। मान्यता है कि भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है।
बुधवार के दिन सुबह स्नान करके भगवान गणेश को प्रणाम करें और आसन पर बैठकर श्री गणेशाय नमः मंत्र का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं। साथ ही आशीर्वाद भी देते हैं। रिश्ते मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें- आज गणेश जी 3, 5 और 8 मूलांक को देंगे आशीर्वाद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में मिठास बनाए रखना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन बप्पा को श्री गणेश की पूजा करते समय हल्दी में घी मिलाकर माथे पर टीका लगाएं और उनके सामने घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से दांपत्य जीवन मिठास से भर जाता है।
अगर आप सभी तरह की मुसीबत से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की उपासना करनी चाहिए। इसके साथ ही गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए वक्रतुण्ड मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती हैं।
यह भी पढ़ें- साल 2024 में कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।