---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Vakri: 2026 में 3 बार बुध की वक्री चाल चलना इन 2 राशियों के लिए रहेगा शुभ, पूरी होंगी कई इच्छाएं

Budh Vakri 2026 Horoscope: ग्रहों के राजकुमार बुध मनुष्य की बुद्धि, तर्कशास्त्र, संचार क्षमता, गणित और वाणी का प्रतिनिधित्व करते हैं. चलिए जानते हैं कि 2026 में कब से कब तक बुध ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे. साथ ही आपको उन 2 राशियों के बारे में जानने को मिलेगा, जिनके सपने 2026 में बुध ग्रह की कृपा से पूरे हो सकते हैं.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 24, 2025 11:59
Budh Vakri 2026
Credit- Social Media

Budh Vakri 2026 Horoscope: वैदिक ज्योतिष के लिहाज से 2026 की प्रत्येक तिथि खास है क्योंकि किसी न किसी दिन कोई बड़ी खगोलीय घटना घट रही है. कई लोगों का मानना है कि खगोलीय घटना का उनके जीवन पर प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन ये सच नहीं है. छोटी-से-बड़ी हर खगोलीय घटना का असर मानव जीवन पर देखने को मिलता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2026 में कई बड़ी खगोलीय घटनाएं घटने जा रही हैं.

2026 में ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ 3 बार अलग-अलग समय पर वक्री चाल चलेंगे, जिनका 2 राशियों पर कुछ ज्यादा ही शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. चलिए जानते हैं साल 2026 में कब-कब बुध ग्रह वक्री चाल चलेंगे, जिसका सालभर राशियों पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

---विज्ञापन---

2026 में कब-कब बुध चलेंगे वक्री चाल?

द्रिक पंचांग के अनुसार, सबसे पहले 26 फरवरी 2026 को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर बुध वक्री होंगे. इस अवस्था में बुध 21 मार्च की सुबह 1 बजकर 2 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद 29 जून को देर रात 11 बजकर 5 मिनट पर बुध वक्री चाल चलना शुरू करेंगे, जो 24 जुलाई की सुबह 4 बजकर 27 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे. साल के अंत में बुध एक बार फिर वक्री होंगे.

बुध 24 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर वक्री चाल चलना आरंभ करेंगे, जिस अवस्था में वो 21 दिन तक रहेंगे. 21 दिन बाद 13 नवंबर को देर रात 9 बजकर 22 मिनट पर बुध वक्री से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में केतु गोचर का इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें कैसा होगा असर?

बुध की वक्री चाल से 2 राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि

बुध ग्रह की प्रिय राशि मिथुन के जातकों के लिए साल 2026 कई मामलों में खास रहने वाला है. जहां कुछ छात्रों की बुद्धि का विकास होगा, वहीं युवा वर्ग की तर्क क्षमता में सुधार होगा. इसके अलावा मिथुन राशि वाले अपनी पुरानी गलतियों को दोहराने से बचेंगे और रिश्तों पर ध्यान देंगे. उम्मीद है कि इस साल आपकी लव लाइफ से जुड़ी कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी.

  • सावधानी- स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा घर का खाना खाएं. इसके अलावा पैसों के मामले में किसी पर भी विश्वास न करें.
  • उपाय- बुधवार के दिन बुध देव की पूजा करें और हरी मूंग का दान करें.

कन्या राशि

मिथुन के अलावा कन्या को भी बुध की प्रिय राशि माना जाता है, जिनके जातकों के ऊपर ग्रहों के राजकुमार की वक्री चाल का अधिकतर समय शुभ प्रभाव पड़ेगा. कामकाजी लोगों के संचार कौशल में सुधार होगा, जिस कारण उन्हें करियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. आर्थिक स्थिति भी इस वर्ष आपकी ज्यादा कमजोर नहीं रहने वाली है. अगर आपके ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है तो उसे चुकाने में सफलता मिलेगी.

  • सावधानी- रिश्तों को प्राथमिकता दें और किसी भी कारण से अपने आत्मविश्वास से समझौता न करें.
  • उपाय- घर में बुध यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें.

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 6 दिसंबर से पहले 4 राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, तुला राशि में संचार करेंगे बुध

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 24, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.