---विज्ञापन---

ज्योतिष

Pratiyuti Drishti: शुरू होने वाले हैं 3 राशियों के अच्छे दिन, बनेगी बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि

Pratiyuti Drishti 2025: सितंबर माह में 17 तारीख को बुध और शनि ग्रह 180 डिग्री पर स्थित होंगे यानी एक-दूसरे को प्रतियुति दृष्टि से देखेंगे. इस खगोलीय घटना से कई राशियों को लाभ होने की संभावना है. चलिए जानते हैं किस समय बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि बनेगी और इससे किन तीन राशियों को लाभ होने की संभावना ज्यादा है.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 14, 2025 08:59
Pratiyuti Drishti 2025
Credit- News 24 Gfx

Pratiyuti Drishti 2025: बुध और शनि ग्रह, राशि और नक्षत्र गोचर करने के साथ-साथ वक्री और मार्गी भी होते हैं. इसके अलावा कई बार ये ग्रह एक-दूसरे से ऐसी स्थिति में स्थित होते हैं, जिससे शुभ-अशुभ योग बनता है. जिस तरह गोचर का राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है, ठीक उसी तरह योग व दृष्टि का भी देश-दुनिया पर असर देखने को मिलता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को देर रात 11 बजकर 15 मिनट से बुध और शनि एक-दूसरे के सामने 180 डिग्री पर आ जाएंगे यानी एक-दूसरे को प्रतियुति दृष्टि से देखेंगे.

ज्योतिष शास्त्र में बुध को बृद्धि, त्वचा, व्यापार और विचार का दाता माना जाता है, वहीं शनि को कर्म, न्याय, दुख और पीड़ा का कारक माना गया है. इन दोनों ग्रह की प्रतियुति दृष्टि से कई राशियों को लाभ होने की संभावना है, जिनके बारे में आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि से मिथुन राशिवालों को लाभ होने की संभावना है. छोटे-से-छोटे काम में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. कामकाजी लोगों को वित्तीय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि हर जगह से मुनाफा होगा. वहीं, जो लोग शादीशुदा हैं, उनकी मैरिड लाइफ में खुशियां बनी रहेंगी. उम्रदराज जातकों का मानसिक तनाव कम होगा और सेहत में कुछ सुधार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?

---विज्ञापन---

तुला राशि

17 सितंबर से बनने वाली बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि से तुला राशिवालों को भी लाभ होने वाला है. यदि छात्र वर्ग किसी चीज को हासिल करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलने की संभावना अधिक है. इसके अलावा भाग्य का साथ मिलने से बिगड़े काम बनते जाएंगे. व्यापार में भारी मुनाफा होने से कुछ दिनों तक मन प्रसन्न रहेगा.

मीन राशि

मिथुन और तुला के साथ-साथ मीन राशिवालों को भी 17 सितंबर से बनने वाली बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि से लाभ होने की संभावना है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा. नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का बोझ नहीं रहेगा, बल्कि थोड़ा खाली समय मिलेगा. इसके अलावा मैरिड लाइफ में परेशानियां उत्पन्न नहीं होंगी, बल्कि हर फैसले में जीवनसाथी का साथ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 14 सितंबर को 6 राशियों की लव लाइफ रहेगी शानदार, पढ़ें रविवार का प्रेम राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 14, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.