Budh Gochar 2025: बुध ग्रह ने अक्टूबर महीने में 3 तारीख को कन्या राशि से तुला में गोचर किया था. तब से बुध ग्रह तुला राशि में विराजमान हैं. अब बुध का गोचर वृश्चिक राशि में होगा. बुध ग्रह एक राशि में करीब 23 दिन तक रहते हैं इसके बाद गोचर करते हैं. बुध ग्रह का अब 24 अक्टूबर को गोचर होगा. बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क और व्यापार का कारक माना जाता है. ऐसे में बुध के गोचर से राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
बुध गोचर 2025 (Budh Gochar 2025)
बुध का गोचर अब 24 अक्टूबर को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में होने जा रहा है. बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा. इस बुध गोचर से तीन राशियों को सकारात्मक फल मिलेगा. इन 3 राशियों को महालाभ होगा. चलिए आपको इन तीन राशियों के बारे में बताते हैं.
बुध गोचर से इन राशियों को होगा लाभ
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. इसके साथ ही तरक्की के योग बन रहे हैं. पुराने अटके हुए काम पूरे होंगे और परिवार में तालमेल बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें – Surya Gochar 2025 Rashifal: राशि परिवर्तन कर नीच के हुए सूर्य, इन 3 राशियों को बनाएंगे मालामाल
तुला राशि
तुला वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा और जीवन में उन्नति मिलेगी. वाहन या घर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सपना पूरा होगा. व्यापार में तगड़ा लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि
बुध ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि में ही हो रहा है. आपको निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. करियर के मामले में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आर्थिक प्रगति करेंगे और मनचाही सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










