Grah Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि या एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है। आगामी 2 मार्च 2025 को सुबह 12 बजकर 15 पर ग्रहों के राजकुमार बुध उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद वे 4 मार्च को इसी नक्षत्र के द्वितीय पद, 6 मार्च को तृतीय पद और 10 मार्च को चतुर्थ पद में आ जाएंगे। इसके बाद दोबारा से वो तीसरे, दूसरे व पहले में जाएंगे। इस प्रकार यही क्रम दोहराते हुए बुध ग्रह 27 अप्रैल की दोपहर 3 बजकर 42 पर रेवती नक्षत्र में प्रथम पद में प्रवेश कर जाएंगे।
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 26वां नक्षत्र है और इसके स्वामी शनि हैं। शनि को ज्योतिष में न्यायाधीश कहा गया है। इसके साथ ही शनि और बुध मित्र हैं। इस कारण बुध का यह गोचर 5 राशि वालों के लिए तो अच्छा रहेगा, लेकिन 7 राशि वालों के जीवन में भूचाल लाएगा। जब बुध इस नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, उस समय वे मीन राशि में मौजूद रहने वाले हैं। मीन में बुध नीच के होते हैं मतलब कमजोर अवस्था में रहते हैं। आइए जानते हैं कि बुध का नक्षत्र परिवर्तन किन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है।
मिथुन राशि
इस राशि वालों के 10वें भाव पर बुध के नक्षत्र परिवर्तन का असर पड़ेगा। इस असर से प्रोफेशनल लाइफ में चुनौतियां आने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में धोखा मिल सकता है। इसके साथ गलतफहमी होने की भी पूरी संभावना है। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। इस कारण हर फैसला बहुत ही सोच समझकर लें।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों पर इस गोचर का प्रभाव 7वें भाव पर पड़ेगा। यह भाव आपकी मैरिड लाइफ से जुड़ा है। इस कारण दांपत्य जीवन में गलतफहमियां हो सकती हैं। बिजेनस पार्टनरशिप में हर कदम को बेहद सोच-समझकर उठाने की कोशिश करें। नई गलतफहमियां जन्म ले सकती हैं। इस कारण बेहद सतर्क रहने की कोशिश करें।
तुला राशि
तुला राशि वालों के 6वें भाव में इस गोचर का असर पड़ेगा। इस कारण आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। आपको सतर्क रहना होगा। स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। पाचन संबंधी समस्या होने की संभावना बन सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी बरतें।
मकर राशि
इस राशि के तीसरे भाव में इस गोचर का प्रभाव पड़ेगा। आपको इस दौरान अपने वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। आपके छोटे भाई-बहनों से संबंध प्रभावित हो जाएंगे। यात्रा से लाभ हो सकता है, लेकि सतर्कता बरतें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के दूसरे भाव में इस गोचर का असर होगा। इसके कारण धन हानि के योग बन सकते हैं। सोच-समझकर ही इंवेस्टमेंट करें। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है। अपनी वाणी पर संयम रखें, वरना रिश्ते खराब हो सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के लग्न भाव में ही यह प्रभाव पड़ेगा। इस कारण मानसिक उलझनों का सामना आपको करना पड़ सकता है। सोच में कंफ्यूजन होगा। कार्यस्थल पर निर्णय लेने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। धन लाभ के योग बन सकते हैं। आपके खर्चे भी इस दौरान बढ़ेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Swapn Shastra: सपने में दिखें ये सामान तो समझ लें बनने वाले हैं आप धनवान!