---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar 2025: मई में इन 5 राशियों के दिन होंगे दमदार, बुध के डबल राशि गोचर से लगेगा धन का अंबार

ग्रहों के राजकुमार बुध मई 2025 महीने में 5 बार अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिसमें से दो बार उनका राशि परिवर्तन होगा। बुध के इस डबल राशि गोचर से 5 राशियों की किस्मत एक नई ऊंचाई पर होगी और इन राशियों के जातकों के घर धन का अंबार लग सकता है। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 24, 2025 10:21
Budh-Gochar-2025-Horoscope

सभी राशियों की तरह बुध ग्रह भी एक निश्चित समय पर अपना राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है, जिनकी गति बेहद तेज है। वे लगभग 21-22 दिनों के अंतराल पर अपनी राशि बदल लेते हैं। यही कारण है कि किसी-किसी महीने वे दो बार राशि परिवर्तन होता है। मई 2025 का महीना में एक ऐसा ही महीना है, जब बुध ग्रह दोहरा राशि गोचर करेंगे। आइए जानते हैं, बुध का यह गोचर कब-कब है और किन क्षेत्रों और सेक्टरों का पर इसका अधिक असर होगा।

मई 2025 में बुध का पहला गोचर

वाणी-व्यापार के स्वामी बुध का मई माह में पहला गोहकर 7 मई, 2025 की सुबह में 4 बजकर 13 मिनट पर गुरु की स्वामित्व वाली मीन राशि से मेष राशि में होगा। इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह है। बुध का यह गोचर काल वाणी और तर्क की शक्ति को तेज कर सकता है। चूंकि मेष राशि अग्नि तत्व की है, इसलिए बुध के प्रभाव यहां थोड़ा उतावला हो सकता है। इससे विचारों में तात्कालिकता, निर्णयों में तेजी और बोलने के तरीके में आत्मविश्वास, कभी-कभी अहं या घमंड भी, आ सकता है। लेकिन, यह समय व्यापार में तेजी और नई रणनीति बनाने का समय हो सकता है।

---विज्ञापन---

मई 2025 में बुध का दूसरा गोचर

बुध का दूसरा गोचर शुक्रवार 23 मई, 2025 को दोपहर काल में 1 बजकर 5 मिनट होगा और वे मेष राशि निकलकर से शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि पृथ्वी तत्व की है, यहां बुध अधिक स्थिरता और व्यावहारिकता लेकर आता है। सोच-समझकर बोलना, वित्तीय मामलों में सावधानी और लंबे समय की योजना बनाना इस समय बेहतर रहेगा। यह गोचर लेखन, कला, संगीत और फाइनेंस सेक्टर में लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घर के इस कोने में रखें मिट्टी का घड़ा, मिलेगी शांति और स्वास्थ्य लाभ, दूर होगा धन संकट

---विज्ञापन---

बुध के डबल राशि गोचर का राशियों पर असर

मई 2025 में बुध ग्रह का गोचर मेष और वृषभ राशि में होने जा रहा है, जो विशेष रूप से 5 राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। यह गोचर इन राशियों के जातकों के लिए करियर, व्यवसाय, और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा।

मेष राशि

मई का महीना मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ और उन्नतिशील रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी सूझबूझ और रणनीतिक सोच के कारण आपको उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों से सराहना मिलेगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता इस माह बेहद तीव्र होगी, जिससे आप समय रहते सही फैसले ले पाएंगे और उनका पूरा लाभ उठा सकेंगे। लंबे समय से लंबित कार्यों में प्रगति होगी और कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूर्ण होंगी। आर्थिक दृष्टि से भी यह समय अनुकूल है—नए धनागम के स्रोत खुल सकते हैं, विशेषकर निवेश और साझेदारी से जुड़े मामलों में लाभ होगा।

मिथुन राशि

बुध, जो आपके स्वामी ग्रह हैं, इस माह आपके लिए नई संभावनाएं लेकर आएंगे। व्यापारिक योजनाओं को सफलता मिलेगी और बड़े लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी संवाद और संचार क्षमता इस दौरान और भी प्रभावशाली होगी, जिससे आप लोगों को अपने विचारों से आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। यह गुण आपके पेशेवर और व्यक्तिगत संबंधों को मजबूत करेगा। रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा और किसी पुराने मतभेद का समाधान भी हो सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और नए लोगों से लाभप्रद संपर्क बनेंगे।

सिंह राशि

मई का महीना सिंह राशि वालों के लिए उज्ज्वल और सफलता से भरपूर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और प्रतिभा को मान्यता मिलेगी, जिससे नई जिम्मेदारियाँ और पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी रचनात्मकता इस समय चरम पर होगी, जिससे आप किसी नए प्रोजेक्ट या व्यवसायिक योजना में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप किसी प्रतियोगिता, परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका आत्मविश्वास और तैयारी आपको सफलता दिलाएगी। धन लाभ के भी योग बन रहे हैं, विशेषकर कला, मनोरंजन या निवेश से जुड़े क्षेत्रों में।

धनु राशि

बुध का गोचर आपके जीवन में स्पष्टता और आत्मविश्वास लाएगा। इस महीने आप निर्णय लेने में अधिक दृढ़ और तार्किक रहेंगे, जिससे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी कुशलता से काम समय से पहले पूरा होगा और आपको प्रशंसा मिलेगी। पुराने संबंध फिर से सक्रिय हो सकते हैं, जो भविष्य में व्यावसायिक या व्यक्तिगत स्तर पर लाभदायक सिद्ध होंगे। यात्रा के अवसर भी बन सकते हैं, जो आपके लिए नए अनुभव और ज्ञान लेकर आएंगे।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा के लिहाज से अत्यंत शुभ है। आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी और आपको कोई महत्वपूर्ण पद या जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि के योग बन सकते हैं, जबकि व्यवसायी जातकों को नए ग्राहक और लाभ के अवसर मिलेंगे। आपकी रचनात्मक सोच और अंतर्दृष्टि इस समय और भी प्रखर होगी, जिससे आप किसी जटिल समस्या का समाधान आसानी से निकाल पाएंगे। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आपके नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी।

ये भी पढ़ें: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में वास्तु अनुसार लगाएं ये तस्वीरें, होगी तरक्की; बढ़ता ही जाएगा धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 24, 2025 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें