Budh Gochar 2025: बुध ग्रह बुद्धि, संवाद, तर्क, गणित, तर्कशक्ति और व्यापार के कारक माने जाते हैं. इन्हें ग्रहों का राजकुमार भी माना जाता है. बुध ग्रह 3 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध का ग्रह गोचर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में होगा. गोचर 3 अक्टूबर 2025 की सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर होगा. बुध ग्रह के इस गोचर से कई राशियों को लाभ मिलने वाला है चलिए आपको इन राशियों के बारे में बताते हैं जिन्हें इस राशि परिवर्तन से फायदा होगा.
बुध के राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों को होगा लाभ
कर्क राशि
बुध ग्रह के इस गोचर से कर्क राशि के लोगों पर प्रभाव पड़ेगा. यह गोचर कर्क राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा. आपको आर्थिक लाभ मिलेगा और रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें पढ़ाई में सफलता मिलेगी और घर परिवार के साथ अच्छे संबंध बनेंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को इस गोचर से लाभ मिलेगा. धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलने के आसार दिख रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों को शुभ समाचार मिलेगा.
तुला राशि
बुध के ग्रह गोचर से तुला वालों का आत्मविश्ववास बढ़ेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखी होगा. नई योजनाओं की शुरुआत करने के लिए अच्छा समय है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को बुध के गोचर से लाभ मिलेगा. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और व्यापार-नौकरी में तरक्की मिलेगी. निवेश से लाभ मिलेगा. आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को बुध के राशि परिवर्तन से फायदा होगा. जो लोग विदेश में जाकर नौकरी और पढ़ाई की योजना बना रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. आपको धन लाभ होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.