---विज्ञापन---

Budh Gochar: बुध होंगे ‘एकाधिक दोष’ से पीड़ित, शेयर बाजार पर होगा बुरा असर, इन राशियों की जेब हो सकती है खाली!

Budh Gochar: वाणी-व्यापार और धन लाभ के देवता बुध ग्रह नवंबर-दिसंबर 2024 में 'एकाधिक दोष' से पीड़ित रहेंगे, जिसका जीवन के सभी सेक्टर समेत शेयर बाजार पर बुरा असर होने की आशंका है। वहीं 3 राशियों के लिए महाधन संकट खड़ा हो सकता है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 23, 2024 09:33
Share :
budh-vakri-aur-ast-ek-saath

Budh Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की चाल नित्य और शाश्वत है, बिलकुल समय चक्र की तरह। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ग्रहों की चाल नहीं बदलती है, सौ फीसदी बदलती है। कभी-कभी तो इतनी बदलती है कि ग्रह अपनी मौलिक प्रवृत्ति और क्षमता खो बैठते हैं। नवंबर-दिसंबर 2024 में वैदिक ज्योतिष के एक सबसे शुभ ग्रह बुध के साथ यही परिस्थिति बन रही है।

एकाधिक योग से पीड़ित होंगे बुध

बुध ग्रह वाणी, बुद्धि, व्यापार, व्यापार से धन लाभ, शेयर बाजार, निवेश, साझेदारी, संचार, मीडिया और मनोरंजन के कारक यानी स्वामी, नियंत्रक और दाता हैं। नवंबर-दिसंबर 2024 में बुध एक साथ दो खगोलीय घटनाओं से गुजरेंगे:

---विज्ञापन---
  • वक्री होना: 26 नवंबर, 2024 से बुध ग्रह वक्री होकर उल्टी चाल चलेंगे। यह स्थिति लगभग 20 दिनों तक रहेगी।
  • अस्त होना: वक्री होने के कुछ ही दिन बाद, 29 नवंबर से बुध ग्रह अस्त हो जाएंगे। यह अवस्था 13 दिनों तक रहेगी।

वक्री और अस्त बुध का राशियों असर

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बुध ग्रह का एक साथ वक्री और अस्त होना एक असामान्य ज्योतिषीय घटना है, जो शुभ नहीं है। इसे बुध का एकाधिक योग से पीड़ित होना कहा जाता है। इससे देश-दुनिया पर गंभीर असर होंगे। तीन राशियों के जातकों के करियर, नौकरी, व्यापार और रिलेशनशिप सहित शेयर मार्केट, इन्वेस्टमेंट यानी निवेश, कारोबारी साझेदारी आदि पर सबसे अधिक नेगेटिव प्रभाव पड़ने की आशंका है। ये राशियां हैं: मिथुन, कन्या और तुला। वहीं मेष, वृषभ, कर्क, वृश्चिक और धनु राशियों के जातकों को भी अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

---विज्ञापन---

करियर पर नेगेटिव असर

स्टूडेंट जातक इस दौरान अपने करियर के चुनाव को लेकर काफी संशय और भ्रम की स्थिति रह सकते हैं। उलझे-उलझे से रह सकते हैं और सही निर्णय लेने में कठिनाई होगी। एग्जाम में अपेक्षित परिणाम न आने से निराशा हो सकती है। विदेश में पढ़ाई या काम करने के लिए जा रहे छात्रों को वीजा या अन्य कागजी कारवाइयों में देरी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा में भी कुछ अड़चनें आ सकती हैं। धन संकट से पढ़ाई बंद भी हो सकती है।

नौकरी पर नेगेटिव असर

एकाधिक योग से पीड़ित बुध के असर से नौकरीपेशा जातक इस दौरान अपने कार्यस्थल पर अनेक चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। ऑफिस में कलीग के साथ मतभेद हो सकता है या बॉस से तनावपूर्ण संबंध बन सकते हैं। प्रोजेक्ट्स में देरी जैसी समस्याएं उत्पन्न होने नुकसान होंगे। नौकरी बदलने के विचार मन में आएंगे। नई नौकरी पाने में दिक्कतें आएंगी। नौकरी से निकाले भी जा सकते हैं। इनकम घट सकता है। आय के स्रोत बंद भी हो सकते है। धन संकट से जीना मुहाल हो सकता है।

कारोबार और व्यापार पर नेगेटिव असर

व्यापारी जातक को इस दौरान व्यापार में उतना लाभ नहीं कमा पाएंगे जितना वे उम्मीद करते हैं। नए व्यापारिक सौदे होने में देरी हो सकती है। पुराने सौदों से भी उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा। व्यापारिक यात्राओं में अड़चनें आ सकती हैं। कारोबारी मीटिंग्स में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे। व्यापारिक साझेदारी में मतभेद हो सकते हैं। पार्टनर के साथ विश्वास की कमी हो सकती है। इससे व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लाभ का मार्जिन घटेगा। कस्टमर बेस घटने से कुछ खुदरा बिजनेस बंद भी हो सकते हैं।

रिलेशनशिप और लव लाइफ पर असर

वक्री और अस्त बुध के असर से जातकों को इस दौरान अपने रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर बहस हो सकती है। लव लाइफ में तनाव और अविश्वास बढ़ सकता है। पार्टनर के साथ समय बिताने में कठिनाई हो सकती है। रोमांस में कमी आने से पार्टनर के प्रति उदासीन महसूस कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं। घर का माहौल तनावपूर्ण रह सकता है। मैरिड लाइफ में अशांति रह सकती है।

शेयर बाजार और निवेश पर नेगेटिव असर

आर्थिक गतिविधियों, शेयर बाजार और निवेश आदि से बुध ग्रह का सीधा और गहरा नाता है। वक्री और अस्त बुध के असर से शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहेगा, जिसे भांप बेहद मुश्किल होगा। निवेश किए गए शेयरों के दाम में काफी गिरावट आ सकती है। निवेश पर मिलने वाले रिटर्न न केवल कम होंगे बल्कि भारी नुकसान होने की संभावना है। इस दौरान नए निवेश करने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है। गलत निर्णय लेने से बड़ा नुकसान हो सकता है।

अगर आपने अधिक जोखिम भरे निवेश किए हैं तो दिवालिया होने की संभावना बढ़ सकती है। धन हानि के कारण मानसिक तनाव और चिंता बढ़ सकती है। वहीं तनाव के कारण स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होगा, नींद न आना, सिरदर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याएं परमानेंट हो सकती हैं। आप गहरे डिप्रेशन में जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Nov 23, 2024 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें