Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का राजकुमार बुध ग्रह को कहा जाता है। बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, व्यापार, तर्क व संवाद के कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, बुद्ध एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। साथ ही फल प्रदान करते हैं। पंचांग के अनुसार, गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि रात 1 बजकर 16 मिनट पर प्रवेश कर चुके हैं। में कुछ राशियों पर बुध देव की कृपा बरसने वाली है।
बुध के तुला राशि में प्रवेश से 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। पंचांग के अनुसार, बुध 22 अक्टूबर 2023 को स्वाति और 31 अक्टूबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं साथ ही 6 नवंबर को तुला राशि से बाहर निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, बुध के तुला राशि में प्रवेश से कई राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। तो आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध है, ऐसे में बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करने से जातक को शुभ प्रभाव पड़ेंगे। जातक का अटका हुआ धन मिल सकता है। साथ ही करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं। जातक भूमि, भवन व गाड़ी जैसे कई भौतिक सुख प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 3 राशियों पर इस वक्त है शनि की टेढ़ी नजर, नवरात्रि में ज्योतिष का एक उपाय दूर देगा हर कष्ट
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर बहुत ही शुभ माने गए हैं। बुध ग्रह के गोचर से जातक को करियर से जुड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही कारोबारियों के लिए यह समय बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है। जो जातक पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा।
यह भी पढ़ें- दुर्गा सप्तशती के सिर्फ एक मंत्र के जाप से बन्दी को भी मिल सकता है जेल से छुटकारा! नवरात्रि में आजमाकर देखें
धनु राशि
बुध का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। जातक को आर्थिक लाभ हो सकता है। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही लाभकारी रहेगा। कारोबार में उन्नति हो सकती है। नौकरी कर करने वाले जातक को पद में उन्नति हो सकती है। आय में वृद्धि होने का संयोग बन रहा है। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के आखिरी दिन करें 2 चमत्कारी टोटके, जॉब और धन लाभ के लिए होगा वरदान साबित
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By