---विज्ञापन---

ज्योतिष

Lucky Gemstones: कर्क राशि के लिए बेस्ट हैं ये 5 शक्तिशाली रत्न, खुलेंगे सफलता के द्वार; दूर होंगी सभी बाधाएं

Lucky Gemstones: कर्क राशि वालों के जीवन को आसान, सुखमय और सफल बनाने के लिए यहां 5 लकी रत्नों की चर्चा की गई है, जिन्हें धारण करने से कर्क राशि वाले अपने करियर, रिश्ते और मानसिक संतुलन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं, ये 5 नायाब रत्न कौन-से हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 22, 2025 15:27
kark-rashi-chandrama-ratna

Lucky Gemstones: कर्क राशि राशिचक्र की चौथी राशि है और इसका स्वामी ग्रह चंद्रमा है. कर्क राशि वाले लोग संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं. इन्हें गुस्सा जल्दी आता है और परिस्थितियों में निराशा जल्दी महसूस होती है. ऐसे में जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना उनके लिए बहुत जरूरी है. रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष रत्न कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ होते हैं. ये रत्न न केवल मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन लाते हैं, बल्कि करियर, शादी और स्वास्थ्य में भी मदद करते हैं.

मोती (Pearl)

मोती चंद्रमा ग्रह से जुड़ा है और कर्क राशि वालों के लिए सबसे शुभ माना जाता है. मोती पहनने से गुस्से पर नियंत्रण मिलता है और मन शांत रहता है. यह सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतुलन लाता है. महिलाओं के लिए मोती पहनना विशेष रूप से लाभकारी है. शादीशुदा जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ाता है.

---विज्ञापन---

मूनस्टोन (Moonstone)

मूनस्टोन, जिसे चंद्रमणि या चंद्रकांतमणि भी कहा जाता है, अंतर्ज्ञान, रचनात्मकता और भावनात्मक सामंजस्य बढ़ाता है. यह मोती का बेहतरीन विकल्प है. कर्क राशि वालों को अपनी भावनाओं में संतुलन बनाए रखने में मदद करता है. मानसिक शांति और आकर्षक ऊर्जा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Women’s Lucky Moles: महिलाओं के शरीर पर किन किन स्थानों पर तिल होना देता है जीवन में तरक्की

---विज्ञापन---

सफेद पुखराज (White Sapphire)

सफेद पुखराज भी चंद्रमा ग्रह से संबंधित है और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करता है. इसे पहनने से जीवन में संतुलन और मन की शांति बनी रहती है. यह विशेष रूप से करियर और पारिवारिक जीवन में लाभकारी माना जाता है.

सफेद क्वार्ट्ज (White Quartz)

सफेद क्वार्ट्ज कर्क राशि वालों के लिए लकी है. इसे रिंग फिंगर में धारण करना चाहिए. यह आत्मविश्वास बढ़ाता है और जीवन में ऊर्जा लाता है. रिश्तों को मधुर बनाता है और मन को शांत रखता है.

एलेक्जेंडराइट (Alexandrite)

एलेक्जेंडराइट एक रंग बदलने वाला रत्न है और टिकाऊ भी होता है. यह मूनस्टोन की तरह अनूठा और शक्तिशाली है. इसे पहनने से मानसिक संतुलन और भाग्य दोनों मजबूत होते हैं.

रत्न पहनते समय ध्यान रखें

मोती या उसके विकल्प पहनते समय हीरा, पन्ना, गोमेद, नीलम और लहसुनिया जैसे अन्य रत्न नहीं पहनना चाहिए. रत्न पहनने से पहले एक ज्योतिषी की सलाह लेना हमेशा सुरक्षित और लाभकारी होता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: सोते समय पास रखें ये चीज, दूर होंगे सारे संकट, मिटेगा परेशानियों का हर बोझ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 22, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.