Basant Panchami 2024 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, दो दिन बाद बसंत पंचमी का पर्व आने वाला है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, हिंदू धर्म में 16 संस्कार होते हैं, जिनमें बसंत पंचमी के दिन 16 संस्कार में से 14 संस्कार पूर्ण कराए जाते हैं। यूं कहां जाए तो बसंत पंचमी सनातन धर्म का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन और शुभ मुहूर्त होता है। अगर आपकी शादी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो बसंत पंचमी के दिन एक चमत्कारी उपाय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मेष से लेकर मीन राशि वालों को मिलेगी करियर में सफलता, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
ज्योतिष शास्त्र में इस उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया है। बता दें कि इस उपाय के लिए आपको सबसे पहले बादाम की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही मां सरस्वती की उच्च आसन पर बैठी मूर्ति की भी जरूरत होगी। बता दें कि मूर्ति ऐसी होनी चाहिए जिनके पांव जमीन पर न स्पर्श कर रहे हों।
यह भी पढ़ें- कन्या राशि में एक साल तक रहेंगे केतु ग्रह, इन राशियों को दिलाएंगे धन-लाभ
बादाम की माला के चमत्कारी उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन बादाम की माला बनाकर मां सरस्वती को सच्चे मन से अर्पित करने से शादी में आ रही किसी भी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके लिए आपको बादाम की 108 दाना लें। उसके बाद उसकी माला बनाकर तब अर्पित करें। जो लोग इस तरह से मां सरस्वती की पूजा करते हैं, उनके शादी से संबंधित सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस उपाय को करने से चट मंगनी पट विवाह होने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष क्या है, जानें इसके महत्वपूर्ण नियम
शादी की समस्या दूर करने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप बसंत पंचमी के दिन बादाम की माला से जुड़े उपाय करते हैं, तो यह शादी के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है। बता दें कि इस उपाय को करने से नाड़ी दोष, कुंडली दोष, वर्ण विवास दोष, पितृ दोष और घर की मैत्री दोष और सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं। यह उपाय कुंवारों के लिए बहुत ही चमत्कारी माना गया है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।