Astrology: आपने गौर किया होगा कि जब भी घर में कोई बच्चा या बड़ा अपने जूते-चप्पल को उल्टा कर देता है तो बड़े-बुजुर्ग उसे वापिस सीधा करके रखने के लिए कहते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
जूते-चप्पल उल्टे रखने से शनि होता है रुष्ट
इसके पीछे ज्योतिष के कुछ कारण बताए जाते हैं। माना जाता है कि जूते, चप्पल शनि की कारक वस्तुएं हैं। यदि इनकी सही से देखभाल न की जाए या इन्हें उल्टा रखा जाए तो शनि रुष्ट हो जाता है। ऐसा होने पर उस घर में रहने वाले सभी लोगों को शनि का क्रोध तथा दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं। उस घर में शीघ्र ही दरिद्रता का वास भी हो जाता है। इसलिए ही जूते-चप्पल सीधे रखने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें: मनीप्लांट नहीं इस पौधे को घर में लगाने से चमकेगा भाग्य, तुरंत दिखेगा चमत्कार
वैज्ञानिक कारण भी है जिम्मेदार
इसके पीछे ज्योतिष (Astrology) के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी बताए गए हैं। आप जब जूते-चप्पल पहन कर बाहर जाते हैं तो उस पर गंदगी चिपक जाती है। विज्ञान के अनुसार आपको बाहर के फुटवियर घर में नहीं ले जाने चाहिए। ऐसा करने से रोड़ की गंदगी भी घर में घुसती है जो आपको बीमार कर सकती है।
यह भी पढ़ें: घर में 5 चीजों की बर्बादी कर देगी आपको कंगाल, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम
इसी प्रकार जब आप जूते-चप्पलों को उल्टा कर देते हैं तो उनके तलवे पर लगी गंदगी हवा के साथ पूरे घर में फैल जाती है। ऐसा ना हो, इसलिए भी इन्हें सीधा रखने की सलाह दी जाती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।