Astrology: ज्योतिष में सप्ताह के सभी सात दिनों को अलग-अलग ग्रहों से जोड़ा गया है। यही कारण है कि अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यों को करने की सलाह भी दी जाती है। यदि आप भी इन बातों का ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से जीवन में सफलता और कामयाबी पा सकते हैं। जानिए किस दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं खरीदना चाहिए।
सप्ताह के 7 दिन क्या खरीदें और क्या न खरीदें (Astrology Tips)
सोमवार
इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान यथा कम्प्यूटर और मोबाइल नहीं खरीदने चाहिए। परन्तु बर्तन और अनाज खरीदने के लिए यह दिन सर्वोत्तम माना गया है।
यह भी पढ़ें: पलक झपकते किस्मत चमका देंगे ये टोटके, बिना खर्चें पूरे होंगे सारे काम
मंगलवार
इस दिन भूल कर भी लोहे का सामान, चप्पल, जूते आदि नहीं खरीदने चाहिए। आप मंगलवार को पुष्प मालाएं, जमीन, प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
बुधवार
बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा का दिन है। इस दिन सोना-चांदी, जेवरात आदि खरीदे जा सकते हैं। साथ ही पढ़ने-लिखने की सामग्री यथा किताब, कॉपियां भी खरीदनी चाहिए। हालांकि इस दिन दवाई, बर्तन और एक्वेरियम नहीं खरीदना चाहिए।
गुरुवार
यदि आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो यह दिन सर्वोत्तम है। आप प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। हालांकि इस दिन बर्तन या नुकीली चीजें नहीं खरीदना चाहिए।
शुक्रवार
आप शुक्रवार को पूजा का सामान तथा नए कपड़े खरीद सकते हैं। इस दिन यथासंभव प्रॉपर्टी व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीदने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भूल कर भी न पहनें रुद्राक्ष की माला और लॉकेट, बर्बाद हो जाएंगे
शनिवार
सौभाग्य चाहने वालों को शनिवार के दिन भूल कर भी नमक, सरसों का तेल और लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। यदि इस दिन प्रॉपर्टी खरीदी जाए तो उसमें मुनाफा होता है।
रविवार
रविवार को आप जो चाहें, खरीद सकते हैं। इस दिन किसी प्रकार की वस्तु को खरीदने की मनाही नहीं की गई है। हालांकि खरीदने के पहले शुभ मुहूर्त अवश्य देख लेने चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
(Xanax)