Astro tips for Wednesday: सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसके साथ ही ग्रहों के राजकुमार बुध देव की भी पूजा की जाती है। लाल किताब के अनुसार, बुधवार के दिन मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है। बुध ग्रह के नाम पर ही बुधवार का नाम पड़ा है। मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन जातकों को बुधवार के दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने बेहद ही जरूरी होते हैं। जिससे कुंडली में बुध की स्थिति ठीक हो जाए। तो आइए इस खबर में बुधवार के कुछ चमत्कारी ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं।
मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक मां दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं, उन्हें बुधवार के दिन मां दुर्गा का ध्यान करना चाहिए। इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करना चाहिए। मान्यता है कि जो जातक बुधवार को दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं, उनके जीवन में किसी तरह का अनिष्ट नहीं होता है। इसके साथ ही परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। लाल किताब के अनुसार, बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें- दूसरों के सामने भूलकर भी न खोले अपना राज, वरना बाद में होगा पश्चाताप
बुधवार को करें इन चीजों का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन जातक को हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। इसके साथ ही बुधवार के दिन पूरे परिवार के साथ मूंग की दाल का सेवन करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली से बुध की स्थिति मजबूत हो जाती है। इसके साथ ही गणेश भगवान और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।
बुधवार को जरूर करें ये पाठ
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो जातक आर्थिक तंगी से परेशान हैं, उन्हें ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि इस पाठ को करने से जीवन में उन्नति मिलती है और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस पाठ को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- भाई दूज पर करें 2 चमत्कारी उपाय, बढ़ेगी भाई-बहन के रिश्तों में मिठास
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By