---विज्ञापन---

Chanakya Niti: दूसरों के सामने भूलकर भी न खोले अपना राज, वरना बाद में होगा पश्चाताप

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपनी नीति में कहते हैं कि कुछ ऐसी बातें होती है, जिन्हें दूसरों के सामने भूलकर भी नहीं बताना चाहिए। तो आइए उन बातों को विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 31, 2023 20:43
Share :
Chanakya Niti Women
Chanakya Niti Women

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपनी नीति में कुछ ऐसी बातों को बताते हैं, जिसे जान लेने के बाद व्यक्ति सफल बन सकता है। आचार्य चाणक्य की नीति शिक्षा, राजनीति और बुद्धि पर आधारित है। मान्यता है कि जो जातक उनकी नीतियों को अपने जीवन में अपनाता है, वह अपने जीवन में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखता है। मान्यता है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर लेता है। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में पैसे, सेहत, दांपत्य जीवन और बिजनेस आदि चीजों के बारे में बताया है। तो आइए आचार्य चाणक्य की कुछ नीतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भूलकर भी न शेयर करें किसी से ये बातें

दांपत्य जीवन के बारे में

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी जातक को अपने वैवाहिक जीवन के बारे में भूलकर भी किसी दूसरे को नहीं बताना चाहिए। वैवाहिक जीवन में कई ऐसे पल शामिल होते हैं, जो पति-पत्नी के बीच प्यार, केयर से लेकर अनबन तक शामिल है। ऐसी बातें गुप्त ही अच्छी लगती हैं। चाणक्य नीति के अनुसार, यदि आप अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी बातें किसी अन्य व्यक्ति को बताते हैं, तो इसमें आपको नुकसान हो सकता है। साथ ही वह व्यक्ति आपके दांपत्य जीवन का मजाक बना सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर 8 और 9 मूलांक वालों पर करवा माता रहेंगी मेहरबान,

गुप्त दान

चाणक्य नीति के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को अपना गुरु बनाता है, तो गुरु अपने शिष्य को कोई विशेष मंत्र या विद्या सौंपता है। मान्यता है कि उस गुरु मंत्र को किसी तीसरे व्यक्ति के सामने कभी नहीं बताना चाहिए। गुरु या किसी अन्य व्यक्ति को दान करना पुण्य का काम होता है, लेकिन दान-पुण्य करने के बाद किसी तीसरे के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि दान-पुण्य का जिक्र करने के बाद उसका फल नहीं मिलता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भाई दूज पर करें 2 चमत्कारी उपाय, बढ़ेगा भाई-बहन के रिश्तों में मिठास

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Oct 31, 2023 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें