---विज्ञापन---

ज्योतिष

Astro Tips: मजबूत चंद्रमा और अच्छी नींद के लिए सोने से पहले इन 6 आदतों को कहें अलविदा

Astro Tips: रात का समय चंद्र ऊर्जा के लिए खास माना जाता है, जो हमारी नींद और मानसिक संतुलन को प्रभावित करती है. क्या आप जानते हैं कि कुछ आदतें इसे कमजोर कर सकती हैं? आइए जानें कौन सी आदतें रोकें और कैसे पाएँ गहरी, शांत नींद.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 9, 2025 20:25
Astro-Tips

Astro Tips: रात का समय हमारे मन और तन को शांत करने का होता है. ज्योतिष में इसे चंद्र ऊर्जा का समय माना गया है. कहा जाता है कि यदि चंद्रमा मजबूत हो तो मन शांत रहता है, नींद अच्छी आती है और भावनाएं संतुलित रहती हैं. लेकिन कुछ आदतें ऐसी हैं जो इस चंद्र ऊर्जा को कमजोर कर देती हैं और नींद भी बिगाड़ देती हैं. आइए बेहद सरल और रोचक तरीके से समझते हैं कि किन आदतों को बदलकर हम बेहतर नींद और सकारात्मक मानसिकता पा सकते हैं?

देर रात तक जागने की गलती

रात 11 बजे के बाद जागना शरीर की प्राकृतिक लय को बिगाड़ देता है. ज्योतिष के अनुसार यह समय चंद्र ऊर्जा के सक्रिय होने का होता है. देर तक जागने से मन भारी, अस्थिर और बेचैन हो सकता है. अच्छी नींद के लिए कोशिश करें कि रोज लगभग एक ही समय पर सो जाएं.

---विज्ञापन---

मोबाइल की रोशनी सामने रखकर सोना

सोने से पहले मोबाइल चलाने से मस्तिष्क उत्तेजित होता है. तेज रोशनी नींद को रोकती है. इससे बार-बार नींद खुल सकती है या नींद गहरी नहीं आती. बेहतर होगा कि सोने से कम से कम 30 मिनट पहले मोबाइल बंद कर दें और खुद को शांत वातावरण में ले जाएं.

गलत दिशा में सोना

वास्तु और ज्योतिष दोनों मानते हैं कि उत्तर दिशा में सिर रखकर सोना मन पर दबाव डालता है. इससे मानसिक तनाव और बेचैनी का खतरा बढ़ता है. बेहतर नींद के लिए पूर्व या दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना उचित माना जाता है.

---विज्ञापन---

बिना पैर धोए बिस्तर पर न जाएं

दिन भर बाहर रहने से पैरों में धूल और नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है. सीधे बिस्तर में जाने से यह ऊर्जा नींद को प्रभावित कर सकती है. सोने से पहले ठंडे पानी से पैर धोने से मन शांत होता है और नींद तेजी से आती है.

क्रोध या चिंता में न सोएं

सोने से पहले मन शांत न हो तो नींद टूटने लगती है. तनाव, चिंता या तकरार के बाद तुरंत सोने से नींद का पूरा चक्र प्रभावित हो सकता है. सोने से पहले कुछ गहरी सांसें लें. मन को शांत करने के लिए हल्की सकारात्मक बातें सोचें या हल्की मद्धम संगीत सुनें.

कमरे को न करें पूरी तरह अंधेरा

बहुत ज्यादा अंधेरा कई बार बेचैनी पैदा कर सकता है. हल्की, सौम्य रोशनी मानसिक संतुलन बनाए रखती है. यह मस्तिष्क को यह संकेत भी देती है कि वातावरण सुरक्षित है और शरीर आराम कर सकता है.

ये आदतें भी नींद को बनाती हैं बेहतर

रात में हल्का, सुपाच्य भोजन करें.
कैफीन और चाय से दूरी रखें.
बिस्तर पर जाने से पहले 5 मिनट तक गहरी सांस लें.
कमरे में हल्की खुशबू जैसे लैवेंडर या चंदन रखें.
दिन में थोड़ी धूप लें, इससे नींद का चक्र प्राकृतिक रूप से सुधरता है.

ये भी पढ़ें: Lord Buddha Story: ‘हर इंसान की 4 पत्नियां होनी चाहिए, चौथी पत्नी ही देती है अंत तक साथ’; जानें भगवान बुद्ध ने ऐसा क्यों कहा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 09, 2025 08:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.