Aries Lucky Gemstone: मेष राशि के जातक साहसी और ऊर्जावान होते हैं. लेकिन कभी-कभी उनकी ऊर्जा सही दिशा में नहीं जाती या आत्मविश्वास में कमी आ जाती है. ऐसे में रत्न शास्त्र के माध्यम से ग्रहों की कमजोरी को दूर किया जा सकता है. कुछ खास रत्न पहनने से न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि जीवन में सफलता और धन के अवसर भी बढ़ते हैं. आइए जानते हैं मेष राशि के लिए 5 सबसे प्रभावशाली रत्न कौन-कौन से हैं?
लाल मूंगा (Red Coral)
लाल मूंगा मंगल ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है और मेष राशि के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. यह साहस, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है. यह रत्न पहनने से मानसिक शक्ति बढ़ती है और मुश्किल परिस्थितियों में भी निडरता बनी रहती है. व्यवसाय, नौकरी या नई शुरुआत में यह विशेष रूप से लाभदायक होता है.
माणिक (Ruby)
रूबी या माणिक को रत्नों का राजा कहा जाता है. इसकी ऊर्जा काफी तेज होती है और यह मेष राशि के साहस और इच्छाशक्ति से मेल खाती है. यह रत्न आत्मविश्वास को तुरंत बढ़ाता है और सपनों को पूरा करने में मदद करता है. संबंधों में सामंजस्य बनाए रखने के लिए भी रूबी बहुत उपयोगी है.
ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: फ्लैट या मकान परचेज करते समय याद रखें वास्तु के ये नियम, वरना जिंदगी भर रहेंगे परेशान
लाल जैस्पर (Red Jasper)
लाल जैस्पर मेष राशि वालों के लिए स्थिरता और संतुलन लाता है. यह धैर्य बढ़ाने और मानसिक नियंत्रण के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इससे सोच में स्पष्टता आती है और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है. यदि आप तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी शांत रहना चाहते हैं, तो यह रत्न बहुत लाभदायक है.
हीरा (Diamond)
हीरा न केवल सुंदरता का प्रतीक है, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी लाता है. मेष राशि वालों के लिए हीरा पहनना आत्मविश्वास बढ़ाने और व्यक्तित्व में निखार लाने का काम करता है. यह रत्न रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने और सफलता पाने में मदद करता है.
लाल पुखराज (Red Quartz)
लाल पुखराज को सीलोन पुखराज भी कहते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा लाता है और जीवन में खुशहाली बढ़ाता है. यह रत्न साहस और सुरक्षा प्रदान करता है. मेष राशि के साहसी स्वभाव के लिए यह रत्न सही दिशा दिखाने और जीवन में सफलता दिलाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: Vakri Guru Rashifal: मार्च 2026 तक वक्री गुरु इन 3 राशियों को दिलाएंगे अपार धन, सम्मान और शोहरत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










