---विज्ञापन---

Ank Jyotish, 9 February 2023: मूलांक 1,3, 5, 6 समेत इनको होगा महालाभ, जानें मूलांक 1 से 9 तक के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन?

मूलांक- 5 यदि आपने किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध। करियर- जो लोग एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़े हैं और सीए हैं तो उनके लिए आज का दिन काफी हद तक अच्छा रहेगा। प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 9, 2023 08:26
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today,

मूलांक- 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।

करियर- जो लोग एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़े हैं और सीए हैं तो उनके लिए आज का दिन काफी हद तक अच्छा रहेगा। प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना है। व्यापार में संभल कर के काम करना होगा ।
मनी- धन लाभ हो सकता है। मगर अनावश्यक धन भी खर्चा होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी जीवन में सुधार आएगा। यदि ग्रह क्लेश चल रहे थे तो अब इनसे छुटकारा प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर दिन अच्छा बीतेगा। मगर मानसिक तनाव से बचने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- हरा
उपाय- भगवान विष्णु जी को पान अर्पित करें।

---विज्ञापन---

मूलांक- 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6, 24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।

करियर- करियर एवं व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। नौकरी अगर लंबे समय से ढूंढ रहे हैं तो मिलने की संभावना है। आज इंटरव्यू पर काम बन सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में नए बदलाव आएंगे। जिसकी वजह से एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी होना शुरू होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में दिन अच्छा बीतेगा। रोमांस करने का मौका मिलेगा। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के लाभ होगा। मगर यदि मधुमेह की समस्या है तो स्वास्थ्य का खास तौर से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- विष्णु जी की उपासना करें और केले अर्पित करें।

---विज्ञापन---

बाकी मूलांक के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 09, 2023 05:27 AM
संबंधित खबरें