मूलांक- 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- करियर को लेकर के मेहनत करने की आवश्यकता है। हो सकता है मेहनत का पूर्ण रूप से परिणाम ना प्राप्त हो मगर निराश ना हो।
मनी- धन खर्च पर नियंत्रण रख कर के चलें। स्वास्थ्य पर अधिक खर्चा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- पारिवारिक जीवन में समय मिलाजुला रहेगा। ज्यादा समय परिवार के साथ नहीं बता पाएंगे।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव होने की संभावना है और अनिद्रा की शिकायत रहती है तो आज ध्यान रखें।
शुभ रंग- सफेद
उपाय- शिव परिवार को शहद अर्पित करें।
मूलांक- 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। आसपास शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं इसीलिए बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यापार में कुछ नया कार्य करने का प्रयास ना करें।
मनी- धन को लेकर सतर्क रहें। यदि कहीं पर यात्रा कर रही है तो चोरी चकारी से बचकर के रहें।
लव रिलेशनशिप- अपने आप को अकेलापन महसूस ना करने दें। ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ समय बताएं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में मानसिक तनाव एवं चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। इसलिए आज मेडिटेशन जरूर करें।
शुभ रंग- नीला
उपाय- पार्वती माता को आज खीर का भोग लगाएं।
मूलांक- 9
आपने किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल।
करियर- करियर में खुशखबरी आ सकती है। जो लोग पुलिस या आर्मी फोर्सेस की तैयारी कर रही है उनके लिए खुशखबरी हो सकती है। जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको कोई नया प्रस्ताव व्यापार से संबंधित आ सकता है।
मनी- धन लाभ होने की संभावना है। रुका हुआ धन वापस आएगा जिसके कारण वर्ष अब घर में पैसे की लेकर के तनावमुक्त महसूस करेंगे।
लव रिलेशनशिप- रिश्तों में सुधार आएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। शाम के समय परिवार के साथ बिताना अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। चिंता मुक्त महसूस करेंगे और स्वास्थ्य के प्रति कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं। जिसके कारण वर्ष आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा।
शुभ रंग- लाल
उपाय- पार्वती मां को गुलाब अर्पित करें।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-