Ank Jyotish 06 November 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज है 6 नवंबर 2023 दिन है सोमवार का।अगर अंको की दुनिया में चले तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे। 6+1+1+2+0+2+3=15, अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 6। आइए, जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।
करियर- करियर में नई सफलता प्राप्त हो सकती हैं। कुछ नया काम आरंभ कर सकते हैं।
मनी- आर्थिक स्थिति में बदलाव आने की संभावना है आज आपको रुका हुआ धन वापस आ मिल सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेमी के साथ समय बिताएंगे। लव रिलेशनशिप में भी सुधार आएगा जो लोग सेपरेट है वह आज आपस में बात कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज अपने आप को तनावमुक्त महसूस करेंगे।
शुभ रंग- लाल
उपाय – शिवलिंग पर दूध अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- कुंडली में है राहु दोष तो सोमवती अमावस्या पर करें 4 अचूक उपाय, जल्द मिलेगी मुक्ति
मूलांक 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।
करियर- आज किसी काम में आपको खुशखबरी मिल सकती है आप के आसपास के लोग आपकी प्रशंसा करेंगे ।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। आज कहीं बाहर जा रहे हैं तो चोरी चकारी से बचकर के रहें।
लव रिलेशनशिप- लव रिलेशनशिप को लेकर के समय अच्छा रहेगा जीवन में खुशहाली महसूस होगी मन लगा रहेगा।
स्वास्थ्य- किसी बात को लेकर के मानसिक तनाव हो सकता है इसीलिए कोशिश करें कि मानसिक तनाव से बचे रहें।
शुभ रंग- हरा
उपाय- मिस्ठान शिव परिवार को अर्पित करें।
मूलांक 3
कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- कैरियर में किसी बात को लेकर के अचानक से बुरी खबर मिल सकती है जिस वजह से आपका मूड ऑफ हो सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति मिली जुली रहेगी इस समय पर धन खर्चा करने से बचें।
लव रिलेशनशिप- लव रिलेशनशिप में सुधार आएगा प्रेमी का हर बात पर सहयोग बना रहेगा साथ ही श्रेणी आप को समझने का प्रयास भी करेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सही बना रहेगा मगर जिनको ब्लड प्रेशर की समस्या है उन को खासतौर से अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सफेद
उपाय- शिवलिंग की पूजा अर्चना करें।
यह भी पढ़ें- 2024 में दिखाई देगा साल का पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए दुनिया में कहां-कहां दिखेगा असर
मूलांक 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- कार्यक्षेत्र में बदलाव आएगा और मेहनत करने की आवश्यकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है जनक से कहीं पर भी धन निवेश ना करें।
लव रिलेशनशिप- किसी भी चीज को लेकर के क्रोधित ना होना ही तनाव ले।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा और ऊर्जावान मेहसूस करेगे।
शुभ रंग- सफ़ेद
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें।
मूलांक 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- करियर मैं कोई नई खुशखबरी मिल सकती है यदि प्रमोशन की उम्मीद कर रहे थे तो प्रमोशन भी हो सकती है।
मनी- आर्थिक मामलों में आपको तरक्की प्राप्त होगी और साथ ही धन लाभ की स्थिति भी बन सकती है।
लव रिलेशनशिप- लव रिलेशनशिप में चीजे बरकरार रहेंगी ताजगी महसूस होगी खुशी का माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी परेशान ना हो आने वाले समय में चीजें बेहतर होंगी स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा।
शुभ रंग- पिंक
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं 5 राशियों के इष्ट देव, जिनकी पूजा से मिलते हैं धन-लाभ
मूलांक 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- यदि व्यापार करते हैं तो कुछ नया कार्य आप या नई सोच व्यापार के प्रति उत्पन्न कर सकते हैं।
मनी- धन की स्थिति मिलीजुली रहेगी इसलिए कोशिश करें ज्यादा धन खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- आज क्रोधित होकर के जीवन साथी के साथ ना बहस करें नहीं तो आप परेशानी में आ सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के चिंता मुक्त रहेंगे।
शुभ रंग- पीला
उपाय- दूध का दान करें।
मूलांक 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है, तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- कार्य क्षेत्र में अलग-अलग चीजों को लेकर के तनाव बना रहेगा ।
मनी- आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। नए धन के रास्ते खुलेंगे।
लव रिलेशनशिप- प्रेमी के साथ समय बताएं कहानी लंबी यात्रा पर घूमने जाएं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य से संबंधित सभी परेशानियां समाप्त होंगी मगर खाने पीने का ध्यान रखें।
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय चावल का दान करें।
यह भी पढ़ें- 4 राशि के लोगों को भूलकर भी नहीं धारण करना चाहिए सोना, जानें इसके फायदे और नुकसान
मूलांक 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा नए कार्य के अवसर प्राप्त होंगे।
मनी- धन लाभ होगा साथी पुराना रुका हुआ धन भी वापस आ सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मैं तरोताज की महसूस करेंगे स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा।
शुभ रंग- सफ़ेद
उपाय शिवलिंग का जलाभिषेक अवश्य करें।
मूलांक 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे ।आज व्यापार में नई योजनाएं बना सकते हैं।
मनी- धन को लेकर के लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
लव रिलेशनशिप- आज का दिन अच्छा रहेगा जीवन साथी के साथ समय बताएं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मानसिक तनाव भी समाप्त होगा।
शुभ रंग – लाल
उपाय- चंदन का तिलक लगाएं।
यह भी पढ़ें- कुंडली में क्या होता है मांगलिक दोष, जानें इसके कारण और प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By