---विज्ञापन---

ज्योतिष

अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के किस स्वरूप की होती है पूजा? जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी का व्रत भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल यह व्रत 28 सितंबर, को पड़ रहा है। पौराणिक मान्यतानुसार, अनंत चतुर्दशी व्रत का विशेष धार्मिक माहत्व है। इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने बाद योगनिद्रा से जागते हैं। जिसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य […]

Author Published By : Dipesh Thakur Updated: Sep 25, 2023 12:30
Anant Chaturdashi 2023
Anant Chaturdashi 2023

Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी का व्रत भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल यह व्रत 28 सितंबर, को पड़ रहा है। पौराणिक मान्यतानुसार, अनंत चतुर्दशी व्रत का विशेष धार्मिक माहत्व है। इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने बाद योगनिद्रा से जागते हैं। जिसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य किए जाते हैं। आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के किस स्वरूप की पूजा होती है, इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है और इस व्रत का क्या धार्मिक महत्व है।

अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के किस स्वरूप की होती है पूजा?

 

---विज्ञापन---

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजी होती है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के इस स्वरूप की पूजा करने के जाने-अनजाने में किए गए पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा इस दिन व्रत रखकर भगवान श्रीहरि की पूजा करने से घर में संपन्नता आती है।

अनंत चतुर्दशी 2023 शुभ मुहूर्त

दृक पंचांग के अनुसार, इस साल अनंत चतुर्दशी का व्रत 28 सितंबर (गुरुवार) को रखा जाएगा। भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 सितंबर को रात 10 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी। जबकि इस तिथि की समाप्ति 28 सितंबर को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, अनंत चतुर्दशी का व्रत 28 सितंबर को रखना शुभ रहेगा।

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Sep 25, 2023 11:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.