देशभर में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस शुभ दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से ये दिन बेहद खास है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 30 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को चंद्र का नक्षत्र परिवर्तन होगा।
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को सुख, विचार, चंचलता और मन का कारक माना गया है। बुधवार को दोपहर 4 बजकर 17 मिनट पर चंद्र देव मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके स्वामी मंगल देव हैं। चलिए जानते हैं अक्षय तृतीया वाले दिन चंद्र के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ प्रभाव किन-किन राशियों के जीवन पर पड़ेगा, जिसकी वजह से उनकी कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
3 राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा अक्षय तृतीया का पर्व!
कर्क राशि
- कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी।
- नए कॉन्टैक्ट्स से कारोबारियों को लाभ होगा।
- उम्रदराज जातकों की मेंटल हेल्थ सही रहेगी।
- नौकरी कर रहे जातकों का स्ट्रेस कम होगा।
- जल्द किसी बड़ी कंपनी में जॉब लग सकती है।
उपाय-
- नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें।
- चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें।
- शिवलिंग का अभिषेक करें।
ये भी पढ़ें- Numerology: अकेले पड़ जाते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, बता नहीं पाते दिल की बात!
सिंह राशि
- छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल शार्प होगी।
- राइटिंग, हेल्थ या मार्केटिंग से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों का समाज में नाम होगा।
- दोस्तों के साथ शॉर्ट ट्रिप पर जा सकते हैं।
- कारोबारियों की नई डील समय पर पूरी हो जाएगी, जिससे मुनाफे में उछाल आएगा।
- खर्चों में गिरावट देखने को मिलेगी।
उपाय-
- सूर्य देव की पूजा करें।
- शनिवार के दिन दान करें।
- रविवार को सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करें।
वृश्चिक राशि
- माता-पिता के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपकी उनके साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी।
- बिजनेसमैन को नए प्रोजेक्ट्स में सक्सेस मिलेगी।
- छात्र एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करेंगे।
- विवाहित कपल के घर में नया मेहमान आ सकता है।
- नौकरी कर रहे जातकों के आइडियाज की ऑफिस में सराहना होगी।
उपाय-
- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
- शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मई तक इस राशि के लोग रहेंगे परेशान, शनि बिगाड़ेंगे जीवनसाथी की सेहत!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है