Akshaya Tritiya 2024 kab hai: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। मान्यता है कि यह दिन सोना-चांदी की खरीदारी या शादी-विवाह, सगाई या कोई भी शुभ कार्य करने के लिए बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन जो लोग सोना-चांदी या विवाह संबंधित कोई भी शुभ कार्य करते हैं, उन पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।
अक्षय तृतीया का पर्व प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग समेत कई सारे शुभ संयोग बन रहे हैं। इन सयोंगों को बनने से कुछ राशियों को लाभ ही लाभ होने वाला है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि अक्षय तृतीया कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, कौन-कौन शुभ संयोग बन रहा है और किन-किन राशियों को लाभ होगा।
अक्षय तृतीया कब
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को है।
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 10 मई को प्रातकाल 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और समापन अगले दिन यानी 11 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा। वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह के 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं।
शुभ संयोग
अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ मानी जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मंगलकारी सुकर्मा योग बन रहा है। साथ ही सुकर्मा योग के अलावा कई सारे शुभ योग भी बन रहे हैं। बता दें कि सुकर्मा योग की शुरुआत दोपहर के 12 बजकर 8 मिनट से होगी और समाप्ति अगले दिन यानी 11 मई को सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर होगी।
इस दिन रवि योग और सुकर्मा योग का शुभ संयोग बनेगा। इस समय सोने की खरीदारी बेहद शुभ रहेगी। बता दें कि इस दिन रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का भी सयोंग बनेगा। साथ ही तैतिल और करण का योग बनेगा। गर करण का भी योग बनेगा। यानी कुल मिलाकर इस साल की अक्षय तृतीया गोल्ड खरीदारी के लिए बेहद शुभ रहेगा।
इन राशियों को होगा लाभ
ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन बन रहे हैं शुभ संयोग के कारण मेष, मिथुन, कर्क, तुला और मीन राशियों को चांदी ही चांदी रहेगी। बता दें कि इन राशियों को अचानक धन का लाभ हो सकता है। कारोबार में डबल का मुनाफा हो सकता है। कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।
यह भी पढ़ें- मीठे फल के दान और केसरयुक्त चावल की खीर के उपायों से होगी धन-धान्य में वृद्धि
यह भी पढ़ें- Budh Gochar से चमकेगी 4 राशियों की किस्मत, सालों बाद बनेंगे दो जबरदस्त राजयोग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।