TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा आज मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए दिन? पढ़ें 14 जनवरी 2026 का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज 14 जनवरी 2026, मंगलवार का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप दैनिक राशिफल से जान सकते हैं. आपका दिन कैसा रहेगा इसके बारे में पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी. साथ ही अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. गण्ड और वृद्धि योग रहेगा. इसके साथ ही बालव, कौलव और तैतिल करण रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह और बुध ग्रह धनु राशि में विराजमान रहेंगे. आज सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह मकर राशि में, चंद्र ग्रह वृश्चिक राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में और देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में रहेंगे.

चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज 14 जनवरी 2026, मकर संक्रांति का दिन कैसा रहेगा?

---विज्ञापन---

मेष राशि

---विज्ञापन---

किसी विशेष व्यक्ति का जीवन के तोर तरीके बदल देगा. आकस्मिक धन लाभ होगा. विरोधी आप को निचा दिखाने के हर संभव प्रयास करेंगे. मन की बात अपनों को बता दें, रास्ता मिल जायेगा.

वृषभ राशि

जरूरत से ज्यादा किसी घनिष्ठता संबंधों को कमजोर कर देगी. आप सहने की शक्ति रखें. जल्द ही आप क्रोध से भर जाते हैं. स्वयं पर काबू रखें. व्यवसाय स्थल पर विवाद हो सकता है. उधार दिया पैसा न आने से मुश्किलें बढ़ेगी.

मिथुन राशि

समय के साथ स्वयं को भी बदलें. अपने व्यवहार में नम्रता लाएं. कारोबार विस्तार के लिए धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे. भूमि संबंधित विवाद के चलते चिंता रहेगी.

कर्क राशि

अपने विवेक से हर कार्य सफल कर लेंगे. निजी जीवन में दुसरों को प्रवेश न दें. मित्रों के साथ यात्रा आनंदप्रद रहेगी. आजीविका के लिए भटकना पढ़ेगा. माता-पिता के स्वास्थ में सुधार होगा. किसी विशेष जन से संबंध बनेंगे.

सिंह राशि

व्यवसाय में नई योजना लाभदायक रहेगी. जीवनसाथी का साथ आप को आगे बढ़ने में मदद करेगा. संतान के विवाह संबंधित समस्या से परेशान रहेंगे. भवन परिवर्तन के योग है. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें.

कन्या राशि

अपनों से धोखा मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को पद मिल सकता है. पारिवारिकजनों की सहायता करनी होगी. आजीविका के स्त्रोत में वृद्धि होगी. पिता के साथ ताल-मेल स्थापित न होने से तनाव हो सकता है.

तुला राशि

भविष्य के प्रति चिंतित होंगे. मन में बुरे विचारों को न आने दें. स्वयं पर नियंत्रण रखें. नकारात्मक सोच के कारण ही आप पीछे हैं. पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है.

वृश्चिक राशि

कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मन मुटाव होगा. क्रोध की अधिकता रहेगी. आय के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. अपने कर्मचारियों के कारण परेशान होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में धन लगेगा.

धनु राशि

स्वास्थ्य में सुधार होगा. अपने आगामी भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. मन में कई विचार आयेंगे. व्यवसाय में उन्नति होगी. भूमि-भवन संबंधित मामले पक्ष में हल होंगे. प्रशासन से जुड़े कार्य सहज हो जाएंगे.

मकर राशि

अपनी संतान से विवाद हो सकता है. आजीविका को लेकर आप चिंतित रहेंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है. कारोबार विस्तार करने का मन होगा. वाहन सुख की प्राप्ति संभव है.

कुंभ राशि

अपने मन की बात हर किसी को बताने से नुकसान आप का ही है. सुख-सुविधा की वस्तुओं और धन खर्च होगा. आप की उन्नति से विरोधी नाखुश होंगे. अपने वाक् चातुर्य से अधिकारी प्रभावित होंगे. विदेश जाने के योग बन रहे है.

मीन राशि

मित्रों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य होगा. अपनों से संबंधों में मजबूती आएगी. आलस की अधिकता से कार्य में रूचि नहीं रहेगी. आर्थिक मामले आज पक्ष में हल होंगे. राजीनति से जुड़े लोग सम्मान प्राप्त करेंगे.

ये भी पढ़ें – Numerology: संघर्ष भरा होता है इस मूलांक के लोगों का जीवन, हर कदम पर करते हैं मुश्किलों का सामना

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---