Aaj Ka Rashifal 7 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 7 अक्टूबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और द्वितीया तिथि रहेगी. साथ ही आज मीराबाई जयंती और वाल्मीकि जयंती भी है. इसके अलावा दिनभर रेवती नक्षत्र, अश्विनी नक्षत्र, ध्रुव योग, व्याघात योग, बव करण, बालव करण और कौलव करण का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज सूर्य देव कन्या राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, राहु ग्रह कुंभ राशि में, शनि ग्रह और चंद्र देव मीन राशि में, शुक्र देव और केतु ग्रह सिंह राशि में, मंगल देव और बुध देव तुला राशि में संचार करेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
व्यवसाय में मंदी का दौर चल रहा है, इसलिए धैर्य से काम लें और निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. माता-पिता संतान के विवाह के लिए चिंतित रहेंगे. हालांकि, आजीविका के लिए यात्रा करनी पड़ेगी. इसके अलावा वाहन सुख मिलना भी संभव है.
वृषभ राशि
समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है. इसलिए जो मिला है, उससे संतुष्ट रहें. उम्मीद है कि आज समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. साथ ही विरोधी परास्त होंगे.
मिथुन राशि
दिन की शुरुआत में आलस रहेगा. विवाहित जातक जीवनसाथी और परिवार दोनों में से किसका साथ दें, इस असमंजस में रहेंगे. लेकिन ज्यादा चिंता न करें और अपने इष्ट पर पूर्ण विश्वास रखें क्योंकि परिणाम अनुकूल होंगे. इसके अलावा आज आपको संत के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा.
कर्क राशि
सोचे कार्य समय पर होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके अलावा संतान की उन्नति से मन प्रफ्फुलित रहेगा. आज आपकी कुंडली में मकान व दूकान बदलने का योग है. युवाओं का आज आध्यत्म में मन लगेगा और विवाह होने में आ रही अड़चन दूर होगी.
सिंह राशि
व्यवसाय में नए प्रस्ताव लाभदायक रहेंगे, लेकिन बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में धन खर्च होगा. सिंह राशि के जातकों का आज माता-पिता के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. इसके अलावा परिजनों का सहयोग मिलेगा. वहीं, प्रशासन से जुड़े लोगों की पदोन्नती हो सकती है.
कन्या राशि
कार्य को टालने से आज आपको नुकसान होगा. खासकर, समय रहते कोट-कचहरी के कार्य कर लें. उम्मीद है कि आज आप धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले अचंबित करने वाली खबर मिल सकती है.
तुला राशि
आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं, आज वो आपसे मिलने के लिए आ सकता है. दिनभर भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन समय पर अवसरों का लाभ उठाना होगा. दिन खत्म होने से पहले आपको नई नौकरी मिल सकती है, लेकिन राजकार्य में बाधा उत्पन्न होगी.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 7 अक्टूबर को बुध की कृपा से 4 राशियों के प्रेम जीवन में आएगी ताजगी, नहीं रहेंगी दूरियां
वृश्चिक राशि
राजनीति से जुड़े लोगों से संबंधों में मजबूती आएगी. साथ ही धन के निवेश से लाभ होगा. व्यापार-विस्तार में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन लेंगे तो अच्छा रहेगा. हालांकि, आज आजीविका के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है, लेकिन पारिवारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा.
धनु राशि
साझेदारी से लाभ होगा और नया वाहन क्रय करने का मन बनेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर प्रशासनिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, दूध के व्यापार से जुड़े लोगों के लिए ये समय अच्छा है. बेहतर स्थिति का निर्माण होगा.
मकर राशि
आज आपके मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन लालच करने से नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों का ऑफिस में सहकर्मियों से ताल-मेल नहीं बैठेगा. जो लोग आज इंटरव्यू देने जा रहें हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
कुंभ राशि
आप के जिद्दी व्यवहार से ऑफिस में अधिकारी आपसे नाराज होंगे और कार्य में अवरोध लाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा आज आपको वैवाहिक निर्णय लेने में असमर्थ महसूस होगा. दिल की सुनें या दिमाग की, इसी उलझन में आप आज घिरे रहेंगे.
मीन राशि
आज का कोई भी काम कल पर न टालें, अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान होगा. उम्मीद है कि आज आपको आर्थिक लाभ होगा. यदि आज आप थोड़ा समय धार्मिक क्रियाओं में देंगे तो अच्छा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.