Aaj Ka Rashifal 4 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 4 अक्टूबर 2025 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि रहेगी. साथ ही धनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, बालव करण, कौलव करण, शूल योग और गण्ड योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा आज शनि त्रयोदशी और शनि प्रदोष व्रत भी है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य देव आज कन्या राशि में, सिंह राशि में शुक्र और केतु ग्रह, चंद्र देव और राहु ग्रह कुंभ राशि में, गुरु ग्रह मिथुन राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, मंगल देव और बुध देव तुला राशि में रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 4 अक्टूबर 2025, शनिवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
यदि आज आप किसी का भला सोचते हैं तो स्थिति विपरीत हो सकती है. इसलिए सतर्क रहें. इसके अलावा महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले बड़ों की राय लें. उम्मीद है कि आपके जिद्दी व्यवहार के चलते आज संबंध बिगड़ सकते हैं.
वृषभ राशि
जो काम जल्दी से पूरे हो सकते हैं, उनको करने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ेगी. इसके अलावा किसी भी चीज से समझौता करना पड़ सकता है. हालांकि, परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
कार्यस्थल पर समझदारी से लिए गए निर्णय लाभदायक रहेंगे. साथ ही नई जिम्मेदारी मिलेगी, लेकिन समाज में कुछ लोग आपका विरोध भी करेंगे. इसके अलावा संतान के विवाह संबंधी प्रस्ताव सार्थक होंगे.
कर्क राशि
जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने से दिल को सुकून मिलेगा. उम्मीद है कि आज आप भवन की मरम्मत कराने का फैसला लेंगे, जिसमें धन लगेगा. कर्क राशिवालों की आज पारिवारिक लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी, लेकिन आजीविका के साधनों में कमी आ सकती है.
सिंह राशि
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय पक्षधर है, लेकिन उन्नति के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी. युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. हालांकि, आज की यात्रा निरस्त हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशिवालों को अपने चंचल स्वभाव के कारण आज नुकसान होगा. यदि आप अपने से बड़ों की बातों को सुनेंगे, तो उनके अनुभव से आपको लाभ होगा. आज आप वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. आज व्यापारिक यात्रा संभव है.
तुला राशि
तुला राशिवालों के लिए मिश्रित फलदाई समय चल रहा है. उम्मीद है कि आज किसी अनजान से संबंध स्थापित होंगे. नौकरीपेशा लोगों के पद में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. वहीं, कपड़े के व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: इन 4 राशियों के लिए खास रहेगा 4 अक्टूबर का दिन, पढ़ें शनिवार का प्रेम राशिफल
वृश्चिक राशि
आज आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे. वहीं, न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा किसी से दुश्मनी हो सकती है. प्रेम प्रसंग के चलते दुविधा में रहेंगे.
धनु राशि
दिनभर आप अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे रहेंगे, लेकिन किसी की इच्छा पूरी करने के लिए स्वयं जोखिम न लें. कारोबारियों को आज कारोबार में लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे. साथ ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. वहीं, नौकरी कर रहे लोगों के लिए कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातक आज अपने विवेक व बुद्धि से सभी कार्यों में अनुकूल फल प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही राजकीय महत्वाकांक्षा पूरी होगी, लेकिन गुप्त विरोधियों से सावधान रहें. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपनी क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशिवालों को आज रुका हुआ पैसा मिल सकता है. साथ ही कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. इसके अलावा संपत्ति संबंधी विवाद को हल करने का अवसर मिलेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें लाभ होगा. युवावर्ग आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो हाथ आए सुअवसर गवा देंगे.
मीन राशि
यदि आज आप हिम्मत से आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. हालांकि, घरेलू खर्च बढ़ेगा और जल्दबाजी में गलत फैसले ले सकते हैं. दिन खत्म होने से पहले मीन राशिवालों की पुराने मित्रों से मुलाकात भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, सूर्य-चंद्र करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।