---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal: 24 मई को कैसा रहेगा 12 राशियों का दिन? जानें आज का राशिफल और उपाय

राशिफल के माध्यम से हर एक व्यक्ति को अपने आने वाले कल के बारे में पता चल सकता है। चलिए ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा से जानते हैं आज यानी 24 मई 2025, वार शनिवार के राशिफल के बारे में। साथ ही आपको मेष से लेकर मीन राशि से जुड़े उपाय भी पता चलेंगे, जिन्हें करने से आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। 

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 23, 2025 22:10
Aaj Ka Rashifal 24 May 2025
आज का राशिफल 24 मई 2025

ज्योतिष दृष्टि से 24 मई 2025, शनिवार का दिन बेहद खास है। आज शाम 07:20 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद त्रयोदशी का आरंभ होगा। जबकि दोपहर 01:48 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा, जिसके बाद अश्विनी नक्षत्र का आरंभ होगा। राहुकाल आज सुबह में 09:05 से लेकर 10:44 मिनट तक रहेगा। शनिवार को आयुष्मान योग और सौभाग्य योग का भी संयोग बन रहा है। इसके अलावा चंद्र देव की भी चाल बदल रही है। 24 मई 2025 को दोपहर 01:48 मिनट से चंद्र देव मेष राशि में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा।

आज ज्योतिर्विद डॉ. संजीव शर्मा आपको बताने जा रहे हैं कि 24 मई 2025 का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा। राशिफल के साथ-साथ हर एक राशि के जातकों को अपने आज के शुभ उपायों के बारे में भी जानने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

मेष राशि

शनिवार को मेष राशि के जातकों को हर काम में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा। इसके अलावा मांगलिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। हालांकि रिश्तेदार या किसी सहयोगी के कारण तनाव का सामना करना पड़ेगा। युवाओं के शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सार्थक होंगे और पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

  • उपाय- सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभ राशि

जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। आज व्यावसायिक योजनाएं और पारिवारिक दायित्व के प्रयास फलीभूत होंगे। इसके अलावा विवाहित जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

---विज्ञापन---
  • उपाय- सुबह किसी छोटी बच्ची को उपहार दें और भोजन कराएं। इसके अलावा शुक्र के बीज मंत्र का जाप करना भी अच्छा रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को आज शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में बदलाव के योग हैं। बुद्धि से किया गया कार्य संपन्न होगा। युवाओं को गुरु का सहयोग प्राप्त होगा और व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी।

  • उपाय- सुबह गाय को हरा चारा या भोजन कराएं। साथ ही बुद्ध के बीज मंत्र का जाप करें।

कर्क राशि

विवाहित जातकों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आज आर्थिक हानि के योग हैं। इसके अलावा भाई-बहन से मतभेद और किसी मित्र व रिश्तेदार के कारण परेशानी होगी।

  • उपाय- चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर जल अर्पित करें।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को आज आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। कारोबार में बदलाव हो सकता है। लेकिन रिश्तेदार या पड़ोसी के कारण तनाव का सामना करना पड़ेगा। शादीशुदा जातकों को कठिन परिस्थिति में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।

  • उपाय- सुबह-सुबह सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें और गाय को रोटी में गुड़ लगाकर खिलाएं।

कन्या राशि

शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा। साथ ही जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी।

  • उपाय- बुध के बीज मंत्र का जाप करें और किसी घायल गोवंश का उपचार करवाएं।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: 20 जुलाई को सूर्य-शुक्र करेंगे नक्षत्र गोचर, जानें किन 3 राशियों को लाभ होने के योग?

तुला राशि

बुद्धि से किए गए कार्य संपन्न होंगे और व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शनिवार को तुला राशि के जातकों के रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।

  • उपाय- शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें और किसी गरीब को आटा व चावल का दान दें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के रिश्तों में निकटता आएगी और अचल संपत्ति में वृद्धि होगी। आज आपको किसी धार्मिक सम्मेलन का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। यदि आज आपकी किसी से लड़ाई होती है तो मुद्दों को सुलझाने के लिए धैर्य से काम लें।

  • उपाय- सुबह बजरंग बाण का पाठ करें और बंदर को गुड़, चना व केला खिलाएं।

धनु राशि

शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। धनु राशिवालों को शैक्षिक और बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। इसके अलावा रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। खुद कार चलाकर कहीं जा रहे हैं तो स्पीड कम रखें।

  • उपाय- बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें और गाय को चार रोटी में हल्दी लगाकर खिलाएं।

मकर राशि

कार्यक्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे और जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। मकर राशि के जातकों की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा पारिवारिक दायित्व की भी पूर्ति होगी।

  • उपाय- सुबह कुत्ते को भोजन कराएं और शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि

पारिवारिक जीवन में सुख व खुशियों का तालमेल रहेगा। बुद्धि से किया गया कार्य संपन्न होगा और आर्थिक मामलों को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयास सार्थक होंगे।

  • उपाय- शनि देव की पूजा करें और शाम को शनि मंदिर जाकर तेल का दीपक जलाएं।

मीन राशि

मीन राशिवालों को व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। लेकिन संतान या शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। इसलिए व्यर्थ में क्रोध करने से बचें। उम्मीद है कि मीन राशि के जातकों को पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी और आज वो सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे।

  • उपाय- गोवंश की सेवा करें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: किराए पर घर लेने-देने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, पंडित सुरेश पांडेय ने बताए वास्तु नियम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 23, 2025 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें